सिविल लाइंस पुलिस के मुताबिक रविवार की देर रात न्याय मार्ग पर एक तेज रफ्तार आ रही स्कॉर्पियो ने एक ग्यारहवीं के छात्र आदित्य भार्गव को रौंद दिया। जानकारी के मुताबिक आदित्य अपने लूकरगंज घर से अशोकनगर अपने दोस्तों से मिलने जा रहा था। तभी न्याय मार्ग पर बेकाबू स्कार्पियो के हादसे का शिकार हो गया।
शहर के लूकरगंज इलाके में रहने वाले कारोबारी संदीप भार्गव का बेटा आदित्य भार्गव शहर के बीएचएस का छात्र था। बीती रात को अपने घर से दोस्तों से मिलने के लिए निकला था ।तभी हाईकोर्ट से सर्किट हाउस की ओर जाने वाली पोलो मैदान के सामने से तेज स्कॉर्पियो ने उसे टक्कर मार दी ।पुलिस के मुताबिक राहगीरों ने बताया है कि ओवरटेक के चक्कर में स्कूटी को रहते हुए स्कॉर्पियो बेकाबू होकर सड़क के किनारे बाउंड्री की तरफ मुड़ गई स्कूटी देखकर ही हादसे का अंदाजा लगाया जा सकता है। बैक कर भागने के चक्कर में स्कार्पियो की टक्कर सड़क के किनारे लगे इलेक्ट्रॉनिक पैनल से हुई जिसके बाद पैनल भी टूट गया और सेना के आवासीय इलाके की बिजली चली गई। जिसके बाद स्कॉर्पियो में बैठे लोग भाग गाडी छोड़ कर गए।
कैंट थाना प्रभारी संजय द्विवेदी के अनुसार आदित्य का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वह अपने दो भाइयों में सबसे छोटा था। वहीं उन्होंने बताया कि गाड़ी में नंबर प्लेट देवरिया की है। जानकारी के अनुसार ये गाड़ी इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अनीश यादव की बताई जा रही है। सपा से जुड़ा अवनीश यादव भी देवरिया का रहने वाला है। 2017 -18 का अध्यक्ष रहा है। पत्रिका ने फोन पर अवनीश यादव से बात करने की कोशिश लेकिन उसका फोन बंद रहा।