प्रयागराज

चित्रकूट से अयोध्या के लिए इस रास्ते से होकर निकलेगी श्री राम चरण पादुका यात्रा

चित्रकूट के भरतकूप से 15 जनवरी को श्री राम चरण पादुका यात्रा निकलेगी जो इन जिलों से होकर गुजरेगी।

प्रयागराजJan 12, 2024 / 08:14 am

Pravin Kumar

अयोध्या में आयोजित रामोत्सव के अधीन चित्रकूट से अयोध्या तक श्रीराम चरणपादुका यात्रा आयोजित की जाएगी।इस यात्रा का आयोजन 15 जनवरी से 19 जनवरी तक होगा। इस यात्रा के दौरान कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
यह यात्रा 15 जनवरी भरत कूप से प्रारंभ होगी। 15 जनवरी चित्रकूट में यात्रा के स्वागत में भव्य कार्यक्रम व रात्रि विश्राम। 16 जनवरी दोपहर में यात्रा कौशांबी के मंझनपुर पहुंचेंगी। फिर 16 जनवरी को शाम यात्रा प्रयागराज में प्रवेश करेगी फिर 16 जनवरी को प्रयागराज में यात्रा का पड़ाव होगा फिर 17 जनवरी प्रयागराज में भ्रमण व श्रृंगवेरपुर में रात्रि विश्राम फिर 18 जनवरी प्रतापगढ़,सुल्तानपुर के लिए प्रस्थान फिर 18 जनवरी को सुल्तानपुर में रात्रि विश्राम फिर 19 जनवरी को अयोध्या के लिए प्रस्थान फिर 19 जनवरी को अयोध्या के नंदी ग्राम में यात्रा को समापन।
पांच दिवसीय यात्रा कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुलतानपुर होते हुए अयोध्या जाएगी।

प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव (पर्यटन) ने यात्रा से संबंधित सभी जिलाधिकारियों को एक पत्र भेजकर यात्रा की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। चित्रकूट से अयोध्या तक की यात्रा में भगवान राम और भरत के मिलन के स्थलों का दौरा किया जाएगा, और यह यात्रा लोगों को भगवान श्रीराम के गुण और सेवा भावना की महत्वपूर्णता समझाने का माध्यम होगा। इस पत्र के प्राप्त होने के बाद सभी जिलाधिकारियों ने तैयारी प्रारंभ कर दी हैं।

Hindi News / Prayagraj / चित्रकूट से अयोध्या के लिए इस रास्ते से होकर निकलेगी श्री राम चरण पादुका यात्रा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.