यह भी पढ़ें
योगी सरकार की नई गाइड लाइन शस्त्र लाइसेंस लेने के लिए अब चुकानी होगी मोटी रकम थाने लाये गये आरोपियों से अगले दिन दोंनो घटनाओं में संलिप्तता के बारे में क्षेत्राधिकारी द्वारा पूंछतांछ की जाती लेकिन उससे पहले ही बीती देर रात लाकअप में बंद सातों अभियुक्तों ने थाने के लाकअप की जर्जर दीवार क़ो काटकर फ़रार हो गये। सुबह थाने के लाकअप से सात अभियुक्तों के फ़रार होने की जानकारी होते ही पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया। शुरू में पुलिस पूरे मामलें पर परदा डालने की कोशिश करती रही लेकिन मामला उच्चाधिकारियों के जानकारी में आते ही खलबली मच गई।
यह भी पढ़ें
यूपी में सीबीआई जाँच करती रही और एसटीएफ ने कर दी गिरफ्तारी जानिए क्या है मामला आनन फानन में एसपी गंगापार औऱ एसपी क्राइम ने घटना स्थल थाने के लाकअप का मुआयना किया औऱ मामलें में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर कारवाई के लिए उच्चाधिकारियों क़ो अवगत कराया। एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा ने बताया की दो गंभीर प्रकरण हत्या औऱ लूट के मामलें में सात लोगों क़ो पूंछतांछ के लिए लाया गया था। लेकिन पूंछतांछ से पहले ही सातों अभियुक्त थाने के लाकअप की दीवार काटकर फ़रार हो गये। जिनके बारे में गहनता से जानकारी एकत्रित कर ली गई है क्राइम ब्रांच औऱ पुलिस की अन्य टीमों क़ो फ़रार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगा दिया गया है जल्द ही उन्हे गिरफ़्तार कर लिया जायेगा। पूरे प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर भी जांच के बाद कारवाई की जायेगी।
बहरिया थाने से सात अभियुक्तों के फ़रार होने के मामले से गम्भीरता से लेते हुए कप्तान ने बड़ी कार्यवाही और लापरवाही बरतने वाले चार पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी। थाने के पहरेदार एवं मुंशी क़ो सस्पेंड किया गया। अभियुक्तों से संबंधित विवेचक व थानाध्यक्ष क़ो लाइन हाज़िर किया गया। बीती रात सात आरोपी थाने की दीवार काट करके फरार हो गे थे।