
Reel with illegal arms: प्रयागराज के शांतिपुरम स्थित पर्यटन स्थल काली घाटी बसना धाम में बुधवार की दोपहर आधा दर्जन युवक अवैध असलहा लेकर रील बना रहे थे। इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो रील का शौक भारी पड़ गया। मौके से चार युवकों को गिरफ्तार हुए, जबकि दो युवक वहां से फरार हो गए।
यह था पूरा मामला
प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र के इस्माइलगंज के आसपास क्षेत्र के करीब आधा दर्जन युवक बुधवार दोपहर शांतिपुरम स्थित काली घाटी बसनाधाम पर्यटन स्थल पर रील बनाने के लिए गए थे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि अवैध असलहा हवा में लहराते हुए युवक रील बना रहे थे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फाफामऊ पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने असलहा लहराते हुए चार युवकों को गिरफ्तार किया। दो युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए । हालांकि पुलिस ने गिरफ्तार चार युवकों के पास से तीन अवैध असलहा भी बरामद किया है। मामले में थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया कि कुछ लोग अवैध असलहे के साथ पकड़े गए हैं। उनके बारे में सही जानकारी करने के बाद कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल उन्हें पकड़ा गया है।
Published on:
20 Mar 2025 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
