आईएमडी ने लखीमपुरखीरी, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, कानपुर देहात, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धर्थनगर और महराजगंज में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं, अगले ढाई घंटों के लिए इन जिलों में Orange Alert का Nowcast जारी किया गया है। जिन जिलों में उमस भरी गर्मी हो रही है। उन इलाकों के लोगों को बारिश होने से राहत मिलेगी।
यूपी पुलिस में आ रही है बड़ी भर्ती, कांस्टेबल पदों के लिए जारी होगा नोटिफिकेशन, जानें कब से फॉर्म भरें जाएंगे
गर्मी और उमस लोग बेहाल
इसके अलावा अलीगढ से लेकर चंदौली तक किसी भी जिले में अगले ढाई घंटे में बारिश के आसार नहीं है। IMD ने प्रदेश के अन्य जिलों में किसी भी प्रकार का Forecast नहीं जारी किया है। ऐसे में इन जिलों में गर्मी से अभी भी लोगों को दो चार होना पड़ेगा। 4 दिनों तक होगी झमाझम बारिश
आईएमडी के ताजा अपडेट के अनुसार, अगले चार दिनों में यानी 29 जुलाई तक कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड से सटे तराई इलाकों में बारिश के कारण बिजली गिरने की भी आशंका है। 26 जुलाई तक लखनऊ और कानपुर में भी हल्की बारिश की संभावना है। कानपुर में गंगा नदी का जलस्तर पहले से ही खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। वहीं, दिल्ली- एनसीआर में इस हफ्ते अभी तक बारिश की कोई संभावना नहीं है।