scriptप्रयागराज हिंसा: पुलिस ने जारी किया उपद्रवियों का पोस्टर, कोर्ट से वारंट लेकर की जाएगी कुर्की जब्त की कार्रवाई | Prayagraj Violence UP police issued stone pelting accused poster | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज हिंसा: पुलिस ने जारी किया उपद्रवियों का पोस्टर, कोर्ट से वारंट लेकर की जाएगी कुर्की जब्त की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा और विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा और उपद्रव को लेकर बड़ी खबर है। प्रयागराज पुलिस ने बवाल करने वाले उपद्रवियों का पोस्टर जारी कर दिया है। इन उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी हो सके।

प्रयागराजJun 15, 2022 / 04:00 pm

Karishma Lalwani

prayagraj_violence_1.jpg

Prayagraj Violence

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा और विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा और उपद्रव को लेकर बड़ी खबर है। प्रयागराज पुलिस ने बवाल करने वाले उपद्रवियों का पोस्टर जारी कर दिया है। इन उपद्रवियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी हो सके। एसएसपी के मुताबिक गिरफ्तारी न होने पर कोर्ट से वारंट लेकर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी अजय कुमार ने कहा कि वीडियो, सीसीटीवी फुटेज और नामजदगी के आधार पर 40 और आरोपियों की पहचान की गई है। इन आरोपियों के पोस्टर भी तैयार कर लिए गए हैं। जल्द ही इनके पोस्टर सार्वजनिक कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर ये आरोपी कोर्ट में आत्मसमर्पण नहीं करते हैं या फिर पुलिस इन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाती है तो इनके खिलाफ पुलिस अदालत से एनबीडब्ल्यू वारंट जारी कराकर कुर्की की कार्रवाई भी अमल में लाएगी।
एसएसपी के मुताबिक, इस बवाल के सिलसिले में तीन मुकदमे दर्ज किए गए थे, जिनमें 80 से ज्यादा नामजद और 5000 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें से अब तक 92 लोग गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे गए हैं।
यह भी पढ़ें – 38 स्कूलों की मान्यता रद्द करेगी यूपी सरकार, ये है बड़ी वजह

पुलिस और प्रशासन अलर्ट

अजय कुमार ने बताया कि आने वाले जुमे को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। उन्होंने कहा कि किसी बेकसूर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। लेकिन किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की कतई इजाजत नहीं दी जाएगी।
वहीं प्रयागराज हिंसा के पॉलिटिकल कनेक्शन को लेकर एसएसपी अजय कुमार ने कहा किसी राजनीतिक दल के खिलाफ पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करेगी, लेकिन राजनीतिक दलों से जुड़े जिन व्यक्तियों नाम सामने आए हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें – गाड़ियों पर होने वाले चालान माफ, Yogi सरकार ने जारी किए नए नियम

दर्ज हो चुकी है FIR

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस हिंसा के मुख्य अभियुक्त जावेद मोहम्मद उर्फ जावेद पंप के घर से मिले दो असलहे, कारतूस और चाकू के साथ आपत्तिजनक पर्चे को लेकर भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मामले में करेली थाने में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। जांच में पुलिस ने इसको शामिल किया है।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज हिंसा: पुलिस ने जारी किया उपद्रवियों का पोस्टर, कोर्ट से वारंट लेकर की जाएगी कुर्की जब्त की कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो