प्रयागराज

Prayagraj: कोचिंग सेंटर पर इनकम टैक्स का छापा, 800 करोड़ रुपये की डील का मामला   

Prayagraj: कोचिंग सेंटर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। आयकर विभाग की रडार पर 800 करोड़ की डील आई है। आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला ?

प्रयागराजJan 02, 2025 / 05:25 pm

Nishant Kumar

Prayagraj

Prayagraj: एक कोचिंग संस्थान पर आयकर विभाग का छपा पड़ा है। आयकर विभाग की टीम तड़के 6 बजे कोचिंग सेंटर पर पहुंच गई। इनकम टैक्स की टीम के पहुंचते ही टीम ने चल रही क्लासेज से स्टूडेंट्स को बाहर निकला और सारे डॉक्युमनेट्स जब्त कर लिए। अधिकारियों ने सेंटर्स पर मौजूद स्टाफ के मोबाइल भी जब्त किए हैं।

देशभर के सेंटर पर पड़ा छापा 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्त्कर्ष कोचिंग के देशभर के सभी सेंटर्स पर एक साथ छपा पड़ा है। जोधपुर के 16 और जयपुर-इंदौर-प्रयागराज के एक-एक ठिकानों पर आयकर विभाग ने एक साथ छापा मारा। आयकर विभाग के पहुंचते ही कोचिंग के कर्मचारियों में हडकंप मच गई। 
यह भी पढ़ें

‘अतिथि देवो भव:’ के भाव से महाकुंभ में आये लोगों की मेजबानी करेंगे इलाहाबादी

क्या है मामला ? 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्त्कर्ष कोचिंग की कुछ महीनो पहले फिजिक्स वल्लाह के साथ पार्टनरशिप हुई है। ये एक बहुत बड़ी डील बताई जा रही है। इनकम टैक्स को इनपुट मिला कि डील में करीब 800 करोड़ रुपये की अघोषित लेनदेन डील में शामिल है। आयकर विभाग के इन्वेस्टिगेशन विंग के जॉइंट डायरेक्टर प्रेरणा चौधरी के निर्देशन में यह कार्रवाई हुई है। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / Prayagraj: कोचिंग सेंटर पर इनकम टैक्स का छापा, 800 करोड़ रुपये की डील का मामला   

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.