scriptइलाहाबाद हाईकोर्ट ने 22 जिला जज के किए तबादले | Prayagraj Allahabad High Court 22 District Judge transfers reshuffle | Patrika News
प्रयागराज

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 22 जिला जज के किए तबादले

– हाईकोर्ट ने अधिकरणों के पीठासीन अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में किया व्यापक फेरबदल

प्रयागराजAug 13, 2021 / 11:12 am

Sanjay Kumar Srivastava

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 22 जिला जज के किए तबादले

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 22 जिला जज के किए तबादले

प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के न्याय विभाग में भारी फेरबदल किया है। हाईकोर्ट ने जिलों में तैनात 22 जिला जज व अधिकरणों के पीठासीन अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में व्यापक फेरबदल किया है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की गुरुवार को जारी अधिसूचना और तबादला सूची में डॉ अजय कृष्ण विश्वेश को जिला जज वाराणसी बनाया गया है। वह बुलंदशहर में इसी पद पर तैनात थे। बृजेश कुमार मिश्र कौशांबी का जिला जज बनाया गया है। वह बाराबंकी में फेमिली कोर्ट जज थे। यशवंत कुमार मिश्र को जिला जज मथुरा से जिला जज बुलंदशहर, विवेक संगल को जिला जज अलीगढ़ से जिला जज मथुरा, डॉक्टर बाबू सारंग को जिला जज अंबेडकर नगर से जिला जज अलीगढ़ के पद पर स्थानांतरित किया गया है।
शिव कुमार प्रथम जिला जज मीरजापुर बनाए गए :- पीठासीन अधिकारियों में भूमि अधिग्रहण अधिकरण मुरादाबाद लक्ष्मीकांत शुक्ला को जिला जज संत कबीर नगर, पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण अधिकरण आगरा जयप्रकाश तिवारी को जिला जज महाराजगंज, संदीप जैन जिला जज महाराजगंज को जिला जज एटा, पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण अधिकरण बरेली भानु देव शर्मा को जिला जज संभल चंदौसी, पीठासीन अधिकारी कामर्शीयल कोर्ट वाराणसी शिव कुमार प्रथम को जिला जज मीरजापुर तथा मीरजापुर के जिला जज लालचंद गुप्ता को पीठासीन अधिकारी कामर्शीयल कोर्ट वाराणसी के पद पर नियुक्ति दी गई है।
महराजगंज में 10 नए कोरोना संक्रमित मिले, जिला प्रशासन-स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट

हरवीर सिंह बने जिला जज उन्नाव:- जिला जज जालौन उरई अशोक कुमार सिंह (सप्तम) को जिला जज कुशीनगर पडरौना तथा पीठासीन अधिकारी कामर्शीयल कोर्ट कानपुर नगर तरुण सक्सेना को जिला जालौन उरई के पद पर भेजा गया है। जिला जज उन्नाव सैयद मौज बिन आसिम को पीठासीन अधिकारी कामर्शीयल कोर्ट कानपुर, जिला जज महोबा हरवीर सिंह को जिला जज उन्नाव, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना अधिकरण कौशांबी देवेंद्र सिंह प्रथम को जिला जज महोबा के पद पर नियुक्त किया गया है।
सुरेंद्र सिंह (प्रथम) जिला जज हरदोई :- भूमि अधिग्रहण प्राधिकरण फैजाबाद के पीठासीन अधिकारी पद्म नारायण मिश्रा को जिला जज अंबेडकर नगर, पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण अधिकरण गोरखपुर सुधीर कुमार (पंचम) को जिला जज पीलीभीत, सुरेंद्र सिंह (प्रथम) जिला जज अमरोहा को जिला जज हरदोई, पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण बाराबंकी संजीव कुमार को जिला जज अमरोहा, पीठासीन अधिकारी कामर्शीयल कोर्ट आगरा सुधीर कुमार (तृतीय) को जिला जज बागपत, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय कुशीनगर विनय कुमार तृतीय को पीठासीन अधिकारी कामर्शीयल कोर्ट आगरा के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

Hindi News / Prayagraj / इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 22 जिला जज के किए तबादले

ट्रेंडिंग वीडियो