scriptप्रयागराज में रहने का सपना हुआ साकार, पीडीए करने जा रहा हैं इन फ्लैटों और भूखंडों की बिक्री,ये होगी प्रक्रिया.. | PDA is going to sell these flats and plots in Prayagraj | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज में रहने का सपना हुआ साकार, पीडीए करने जा रहा हैं इन फ्लैटों और भूखंडों की बिक्री,ये होगी प्रक्रिया..

संगम नगरी प्रयागराज शहर में जो लोग रहना चाहते हैं या जिन लोगों के पास फ्लैट या भूखंड नहीं है उन लोगों के लिए पीडीए ने एक सुनहरा अवसर लाने की कवायद की है बहुत जल्द इस प्रक्रिया के तहत मिलेगा आशियाना..

प्रयागराजDec 23, 2023 / 09:14 am

Pravin Kumar

pda_01.jpg
प्रयागराज में अगर आप जमीन या फ्लैट खरीदने का सपना देख रहे हैं तो प्रयागराज विकास प्राधिकरण आपका यह सपना अगले साल पूरा करने की तैयारी में हैं तैयारी तेज कर दी है प्रयागराज शहर के झलवा, नैनी,राजरूपपुर, कालिंदीपुरम सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में प्रयागराज विकास प्राधिकरण भूखंडों और प्लाटों की बिक्री करने का निर्णय लिया है भूखंड फ्लैटों की बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अगले महीने शुरू हो सकती है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद बिक्री नीलामी व लाटरी के माध्यम से की जाएगी।
प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से पहले फेज में विभिन्न आवासीय योजनाओं में रिक्त 47 फ्लैटों और 63 भूखंडों को बेचने का निर्णय किया गया। पीडीए के अनुसार भूखंडों की बिक्री की दौरान मिशन संगम के तहत उन आवंटियों को भी भूखंड उपलब्ध कराने का प्रयास होगा जिन्होंने पीडीए की आवास योजना में तो जमीन खरीद लिया है लेकिन आज तक कब्जा नहीं ले पाए हैं।
पीडीए उपाध्यक्ष अरविंद चौहान ने बताया कि पीडीए कि आधा दर्जन से अधिक आवासीय योजना में 107 संपत्तियों को बेचने की तैयारी की गई है। इनकी बिक्री प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगे की योजना बनाई जाएगी।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज में रहने का सपना हुआ साकार, पीडीए करने जा रहा हैं इन फ्लैटों और भूखंडों की बिक्री,ये होगी प्रक्रिया..

ट्रेंडिंग वीडियो