प्रयागराज

महाकुंभ 2025 पर पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट, DAWN ने कह दी बड़ी बात

Mahakumbh 2025: पाकिस्तानी मीडिया ने महाकुंभ 2025 को लेकर कवरेज किया है। आइए जानते हैं कि डॉन अखबार में महाकुंभ के आयोजन और धार्मिक उत्सव की क्या चर्चा हुई।

प्रयागराजJan 16, 2025 / 02:03 pm

Sanjana Singh

Dawn on Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन महाकुंभ उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित किया गया है। न सिर्फ भारत बल्कि दुनियाभर की मीडिया इस भव्य मेले की कवरेज कर रही है। कहीं भव्य मेले की चर्चा की गई है तो कहीं व्यवस्थाओं की तारीफ की गई। आइए जानते हैं कि भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की मीडिया ने महाकुंभ को लेकर क्या लिखा है…
15 जनवरी को पाकिस्तानी अखबार डॉन ने लिखा, “भारत में ‘पवित्र नदियों’ के पानी में पवित्र राख लपेटे नग्न हिंदू संन्यासियों को शामिल किया गया, जो 35 मिलियन भक्तों की एक बड़ी भीड़ का हिस्सा थे, जिन्होंने महाकुंभ मेले या ग्रेट पिचर फेस्टिवल के दूसरे दिन पवित्र स्नान किया था।”

‘स्नान करने से जन्म-मृत्यु के चक्र से मिलती है मुक्ति’

डॉन ने आगे लिखा, “तपस्वियों का ‘शाही स्नान’ इस आयोजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो हर 12 साल में उत्तरी शहर प्रयागराज में आयोजित किया जाता है। हिंदुओं का मानना ​​है कि यह जन्म और मृत्यु के चक्र से मुक्ति प्रदान करता है। पापों से मुक्ति। मंत्रोच्चार और ढोल की थाप के साथ पानी तक जुलूस निकालने के बाद, हजारों भक्तों ने तपस्वियों को ठंडे पानी में डुबकी लगाते हुए, जटाएं उड़ाते हुए और केवल पवित्र माला पहने हुए देखा, हालांकि कुछ लोग त्रिशूल, भाले या गदा लिए हुए थे। लगभग 15 मिलियन लोगों ने, जो कि शहर की 60 लाख आबादी से दोगुने से भी अधिक है, सोमवार को अनुष्ठानिक डुबकी लगाई थी।”
यह भी पढ़ें

कौन हैं वायरल IITian बाबा? 36 लाख की नौकरी छोड़ बने नागा साधु, देखें अनदेखी तस्वीरें

पीएम मोदी-सीएम योगी को लेकर कही बड़ी बात

डॉन ने अपनी दूसरी रिपोर्ट में लिखा, “भगवाधारी भिक्षु और राख में लिपटे नग्न साधु भीड़ में घूम-घूमकर भक्तों को आशीर्वाद दे रहे थे, जिनमें से कई लोग इस स्थल तक पहुंचने के लिए कई हफ्तों तक पैदल चलकर आए थे। यह विशाल मण्डली भारत की हिंदू राष्ट्रवादी सरकार के लिए अपनी साख को चमकाने का एक अवसर भी है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे एक ‘दिव्य अवसर’ कहा, जो ‘अनगिनत लोगों को आस्था, भक्ति और संस्कृति के पवित्र संगम’ में एक साथ लाता है। वहीं, हिंदू भिक्षु और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘दुनिया की सबसे बड़ी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक सभा’ में भक्तों का ‘विविधता में एकता का अनुभव’ करने के लिए स्वागत किया।”
यह भी पढ़ें

अखाड़ों में लागू हुआ ‘राष्ट्रपति शासन’, जानें कब चुनी जाएगी नई सरकार

‘अस्थायी देश जैसा है कुंभ मेले का पैमाना’

डॉन ने आगे लिखा, “आयोजकों का कहना है कि कुंभ मेले का पैमाना एक अस्थायी देश जैसा है – जिसकी कुल संख्या संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा की संयुक्त आबादी के आसपास होने की उम्मीद है। हिंदू भिक्षु अपने-अपने संप्रदायों के विशाल झंडे लेकर चल रहे थे, जबकि उनके पीछे हिंदू देवताओं की आदमकद मूर्तियों के रथ में तब्दील ट्रैक्टर हाथियों के साथ चल रहे थे। तीर्थयात्री ढोल-नगाड़ों की थाप और हॉर्न बजाते हुए आनंदित हो रहे थे। यह त्योहार हिंदू पौराणिक कथाओं में निहित है, जिसमें अमरता के अमृत से भरे घड़े पर नियंत्रण के लिए देवताओं और राक्षसों के बीच लड़ाई होती है।”

#Mahakumbh2025 में अब तक

प्रयागराज पहुंचे शंकर माधवन, कहा- महाकुंभ में आना मेरा सौभाग्य, जानें कब होगी इनकी प्रस्तुति 

Mahakumbh 2025: 10 अलग-अलग देशों के डेलीगेशन ने किया प्रयागराज का दौरा, बोले- इट्स अमेजिंग !

महाकुंभ 2025 पर पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट, DAWN ने कह दी बड़ी बात

महाकुंभ में साधुओं ने बिजली ठेकेदारों समेत 15 को पीटा, 8 लोगों का फटा सिर

कौन हैं वायरल IITian बाबा? 36 लाख की नौकरी छोड़ बने साधु, देखें अनदेखी तस्वीरें

Mahakumbh 2025: अखाड़ों में लागू हुआ ‘राष्ट्रपति शासन’, जानें कब चुनी जाएगी नई सरकार

खराब मौसम ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल, वंदे भारत, शताब्दी, सचखंड एक्सप्रेस सहित 32 ट्रेनें लेट

‘कुंभ जाना चाहता हूं’, जॉब्स का पत्र 4.32 करोड़ में नीलाम

महाकुंभ 2025: पुलिस ने बंद किया रास्ता तो हजारों की छूटी ट्रेन, 13,499 टिकट निरस्त

Mahakumbh 2025: मौनी अमावस्या पर आएंगे 8-10 करोड़ श्रद्धालु, सीएम योगी ने दिए खास आदेश

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ 2025 पर पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट, DAWN ने कह दी बड़ी बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.