वहीं स्वास्थ्य मेले में जरुरी पैथोलॉजी की जांचों की भी सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध रहेगी। मुख्यमंत्री जनआरोग्य स्वास्थ्य मेले में केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से चलायी जा रही स्वास्थ्य योजनाओं की भी मरीजों को पूरी जानकारी दी जायेगी। इस योजना की शुरुआत प्रदेश में दो फरवरी को होगी। प्रयागराज जिले में भी ग्रामीण क्षेत्रों के 61 स्वास्थ्य केन्द्रों और शहरी क्षेत्र के 23 स्वास्थ्य केन्द्रों को मिलाकर 84 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर योजना की शुरुआत होगी। सीएमओ डॉ मेजर जी एस बाजपेयी के मुताबिक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर हर रविवार को लगने वाले स्वास्थ्य मेले में जहां एक एलोपैथिक चिकित्सक अनिवार्य रुप से मौजूद रहेंगे।
इसे भी पढ़े –ठंड को लेकर कक्षा-5 तक के स्कूलों को बढ़ी छुट्टी, डीएम ने जारी किया नया आदेश
वहीं आयुष,होम्योपैथी और यूनानी के उपलब्ध चिकित्सकों की सेवा ली जायेगी। इसके साथ ही स्वास्थ्य मेले में पैरामेडिकल स्टाफ की भी मदद ली जायेगी। साथ ही मेडिकल कालेज से जूनियर डॉक्टर भी मांगे जायेंगे। इस स्वास्थ्य मेले में सरकार की ओर से चलायी जा रही स्वास्थ्य योजनाओं जैसे क्षय रोग नियन्त्रण कार्यक्रम, लेप्रोसी उन्मूलन कार्यक्रमों की भी जानकारी मरीजों को दी जायेगी। सीएमओ के मुताबिक जल्द ही चिकित्सकों का स्वास्थ्य मेले को लेकर ड्यूटी चार्ट भी तैयार कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस मुहिम में सरकारी चिकित्सकों के साथ ही ऐसे प्राइवेट चिकित्सकों का भी सहयोग लिया जायेगाए जो लोगों की सेवा करना चाहते हैं। सीएमओ के मुताबिक इसके लिए इलाहाबाद मेडिकल एशोसिएसन से भी बातचीत चल रही है।