
हेट स्पीच केस की सुनवाई न्यायमूर्ति समीर जैन की बेंच ने की। कोर्ट ने बुधवार को फैसला सुनाया। इस पर फैसले से पहले 30 जुलाई को बहस पूरी हो चुकी थी और निर्णय सुरक्षित रखा गया था।
31 मई को मऊ सेशन कोर्ट ने हेट स्पीच मामले में अब्बास अंसारी को 2 साल की कैद और 2 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी। इसी केस में उनके चुनाव एजेंट मंसूर को 6 महीने की सजा और 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया था। जबकि अब्बास के छोटे भाई उमर अंसारी को बरी कर दिया गया था। सजा सुनाए जाने के बाद अब्बास की विधायकी स्वतः समाप्त हो गई थी। हालांकि, अब हाईकोर्ट के आदेश से उन्हें बड़ी राहत मिल गई है।
अब्बास अंसारी के वकील दरोगा सिंह ने बताया कि सजा सुनाए जाने के बाद ही अब्बास और मंसूर ने 20-20 हजार के बेल बॉन्ड दाखिल कर दिए थे, जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई थी।
हेट स्पीच मामले में अब्बास अंसारी पर आरोप था कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने मंच से "अफसरों से हिसाब-किताब करने" जैसी विवादित टिप्पणी की थी।
Published on:
20 Aug 2025 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
