मुसलमान को हिन्दू वापसी का किया आह्वाहन
मिश्रा बन्धु ने हिन्दू से मुसलमान बन चुके लोगों से कहा कि आप डर और भय छोड़ कर पुनः हिंदू धर्म ग्रहण कर लें। अक्रांताओं का अब कोई दर नहीं है। हमारा देश जल्द ही हिंदू राष्ट्र बन जायेगा। उनके अनुसार कलाकारों को इस महाकुंभ में अपना हुनर दिखाने का जबरदस्त मौका मिल रहा है।
आपको बता दें कि ये दोनों जुड़वा मिश्रा बंधु सत्य प्रकाश मिश्र और देव प्रकाश मिश्र प्रयागराज के करछना के रहने वाले हैं और इलाहाबाद विश्विद्यालय से संगीत की शिक्षा ली है। यू ट्यूब पर इनके लगभग पौने चार करोड़ फॉलोवर हैं। इनका एक गीत “हमारी संगम नगरी“ काफी वायरल हो चुका है।