चलते-चलते चली गई जान
असम के कार्बी आंगलोंग निवासी तपन मजूमदार (54) रविवार को तीन अन्य लोगों के साथ महाकुंभ में स्नान के लिए आए थे। संगम में स्नान करने के बाद वे मेले में स्थित रेलवे कार्यालय में टिकट की जानकारी ले रहे थे। वे 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा पर्व पर स्नान करना चाहते थे, लेकिन शाम चार बजे मेला क्षेत्र के त्रिवेणी मार्ग पर चलते वक्त अचानक गिरकर अचेत हो गए। उन्हें तत्काल परेड मैदान स्थित केंद्रीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। तपन के साथ आए करुणा कांत शर्मा ने बताया कि तपन को कहीं भी दर्द नहीं हो रहा था। अस्पताल में आईसीयू में परीक्षण के दौरान डॉक्टरों ने पाया कि उनकी सांसें थम चुकी थीं। यह भी पढ़ें