महाकुंभ पर क्या बोले अखिलेश यादव?
महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि यह हमारी हिंदू परंपरा का हिस्सा है, जो हजारों सालों से चला आ रहा है। महाकुंभ में साधु-संत और ऋषि-मुनि के दर्शन होते हैं, जिन्हें सामान्य दिनों में देख पाना मुश्किल होता है। उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ के दौरान गंगा में पूजा और स्नान से पुण्य प्राप्त होता है। प्रयागराज महाकुंभ में हुई कुछ घटनाओं पर पूछे गए सवाल पर अखिलेश ने कहा कि अभी इन मुद्दों पर चर्चा का समय नहीं है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि इतने संसाधन होने के बावजूद अगर खामियां रह जाती हैं, तो सवाल उठता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार महाकुंभ के आयोजन में सामने आई कमियों को दूर करने पर ध्यान देगी और बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करेगी।
परिवार के साथ नमामि गंगे घाट पर की पूजा
गौरतलब है कि अखिलेश यादव मंगलवार को उत्तराखंड पहुंचे थे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधे हरिद्वार रवाना होकर उन्होंने मकर संक्रांति के अवसर पर गंगा में डुबकी लगाई। इस दौरान उन्होंने परिवार के साथ नमामि गंगे घाट पर पूजा-अर्चना की और चाचा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी अस्थियां गंगा में विसर्जित की। सोशल मीडिया पर उन्होंने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मां गंगा का आशीर्वाद लिया।”