इलाहाबाद. अंगदान महादान है ऐसे स्लोगन आपने अक्सर देखे और पढ़े होंगे, यह सौ फीसदी सच है। अंगदान करने से किसी को जिंदगी मिल सकती है और अब अंगदान करने वाले को भी अपने स्वास्थ्य की चिंता नहीं करनी होगी। यूपी के इलाहाबाद में स्थित मेडिकल कॉलेज अंगदान करने वालों का आजीवन मुफ्त इलाज कर रहा है। कॉलेज की इस पहल को राष्ट्रपति ने भी सराहा है और टि्वट किया है।
इलाहाबाद का मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज काफी जाना पहचाना नाम है। इसका शुभारंभ राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने पांच मई 1960 को किया था। तब से यह पूर्वी यूपी और उत्तर प्रदेश में बड़ा नाम रहा है। मेडिकल कॉलेज ने अब अंगदान और देहदान को प्रोत्साहित करने के लिये बड़ा कदम उठा रखा है। यहां व्यवस्था की गई है कि जो भी देहदान करता है, दानकर्ता का इलाज आजीवन यहां मुफ्त होगा। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एसपी सिंह ने कहा कि हमारे यहां एक साल से यह सुविधा है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जब मेडिकल कॉलेज के इस कदम के बारे में पता चला तो उन्हें यह बहुत अच्छा लगा। उन्होंने इसकी सराहना की है। राष्ट्रपति सूरत में देह दानकर्ताओं के परिजनों को सम्मानित करने वाले एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने देशभर में लोगों से अंगदान और देहदान करने की अपील की। लोगों को समझाया कि आपके अंगदान से किसी व्यक्ति किसी परिवार को कितना लाभ हो सकता है।
इस दौरान राष्ट्रपति ने इलाहाबाद मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज को लेकर भी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। राष्ट्रपति ने मेडिकल कालेजो में अंगदान कराने के लिए जागरूकता लाने की अपील की और कहा कि इससे देश भर में जरूरतमंदों की मदद हो सकती है। किसी पीड़ित को जीवन दान और परिवार को नया जीवन मिल सकता है। राष्ट्रपति ने कहा कि किसी के अंगदान करने से किसी परिवार को एक नया जीवन मिल सकता है।