scriptRRB- NTPC भर्ती परीक्षा को लेकर विरोध कर रहे छात्रों पर हुए लाठीचार्ज मामले को लेकर हाईकोर्ट में लेटर पिटीशन दाखिल, ज्यूडिशियल इन्क्वायरी की उठी मांग | Letter petition filed in High Court regarding lathi charge on students | Patrika News
प्रयागराज

RRB- NTPC भर्ती परीक्षा को लेकर विरोध कर रहे छात्रों पर हुए लाठीचार्ज मामले को लेकर हाईकोर्ट में लेटर पिटीशन दाखिल, ज्यूडिशियल इन्क्वायरी की उठी मांग

RRB- NTPC भर्ती परीक्षा को लेकर विरोध कर रहे छात्रों पर हॉस्टल और लॉज में घुसकर लाठी चार्ज मामले को लेकर हाईकोर्ट में लेटर पिटीशन दाखिल किया गया। मामले में ज्यूडिशियल इन्क्वायरी की मांग उठाई गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के 5 वकीलों ने हाईकोर्ट में एक लेटर पेटीशन दाखिल कर प्रयागराज के बघाड़ा में मंगलवार हॉस्टल और लॉज में पुलिस द्वारा छात्रों पर लाठी चार्ज मामले न्यायिक जांच और दोषी पुलिसवालों के खिलाफ बर्खास्तगी कारवाई की मांग की है।

प्रयागराजJan 27, 2022 / 05:10 pm

Sumit Yadav

RRB- NTPC भर्ती परीक्षा को लेकर विरोध कर रहे छात्रों पर हुए लाठीचार्ज मामले को लेकर हाईकोर्ट में लेटर पिटीशन दाखिल, ज्यूडिशियल इन्क्वायरी की उठी मांग

RRB- NTPC भर्ती परीक्षा को लेकर विरोध कर रहे छात्रों पर हुए लाठीचार्ज मामले को लेकर हाईकोर्ट में लेटर पिटीशन दाखिल, ज्यूडिशियल इन्क्वायरी की उठी मांग

प्रयागराज: RRB- NTPC भर्ती परीक्षा को लेकर विरोध कर रहे छात्रों पर हॉस्टल और लॉज में घुसकर लाठी चार्ज मामले को लेकर हाईकोर्ट में लेटर पिटीशन दाखिल किया गया। मामले में ज्यूडिशियल इन्क्वायरी की मांग उठाई गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के 5 वकीलों ने हाईकोर्ट में एक लेटर पेटीशन दाखिल कर प्रयागराज के बघाड़ा में मंगलवार हॉस्टल और लॉज में पुलिस द्वारा छात्रों पर लाठी चार्ज मामले न्यायिक जांच और दोषी पुलिसवालों के खिलाफ बर्खास्तगी कारवाई की मांग की है। यह लेटर पिटीशन अधिवक्ता शैलजाकांत त्रिपाठी, एपी पाल, पी के जैसवार व दो अन्य वकीलों की तरफ से दाखिल की गई है।
अधिवक्ताओं में आक्रोश

छात्रों के ऊपर हुए बर्बरता को लेकर इस संबंध में बताया कि प्रयागराज के बघाड़ा में हॉस्टल और लॉज में घुसकर जिस तरह पुलिस द्वारा छात्रों की पिटाई की गई वह बिल्कुल गलत है. अधिवक्ता शैलजाकांत त्रिपाठी ने कहा की पिटीशन के माध्यम से उन्होंने उच्च न्यायालय से मामले को स्वतः संज्ञान लेने की गुजारिश की है। साथ ही मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दोषी पुलिस कर्मियों पर भी कारवाई की अपील की है।
यह भी पढ़ें

कभी राजा भइया के करीबी थे गुलशन भइया, अब होगी आमने- सामने की टक्कर, जाने कौन है किस पर कितना भारी

गौरतलब है की मंगलवार को प्रयागराज के बघाड़ा में प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्रों ने RRB-NTPC भर्ती परीक्षा रिजल्ट को लेकर विरोध किया था। इस दौरान छात्र प्रयाग रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर आ गए थे। इस दौरान पुलिस द्वारा छात्रों को बल पूर्वक ट्रैक से हटाया गया था। हाईकोर्ट में दाखिल लेटर पेटीशन में कहा गया है कि पुलिस ने छात्रों के साथ बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की है। पुलिसिया कार्रवाई में लगभग 90 छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। इसी प्रकार लगभग 200 छात्र घायल हुए हैं और 30 गम्भीर रूप से चोटिल हैं।
यह भी पढ़ें

प्रयागराज के इस विधानसभा सीट पर आज तक नहीं खिला कमल का फूल, इस बार उम्मीद जगी, जाने जातीय समीकरण

इस मामले में पुलिस ने कारवाई करते हुए हॉस्टल और प्राइवेट लॉज में घुसकर छात्रों की बर्बरता पूर्वक पिटाई के कई वीडियो वायरल हो रहे है। जिस पर विपक्षी पार्टियों ने भी कई सवाल खड़े किए। हालांकि , इस मामले में एसएसपी प्रयागराज द्वारा 6 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया जा चुका है। इसमें एक इन्सपेक्टर, दो दरोगा व तीन सिपाही शामिल हैं। वहीं कुछ छात्रों के खिलाफ भी कारवाई की गई है।

Hindi News / Prayagraj / RRB- NTPC भर्ती परीक्षा को लेकर विरोध कर रहे छात्रों पर हुए लाठीचार्ज मामले को लेकर हाईकोर्ट में लेटर पिटीशन दाखिल, ज्यूडिशियल इन्क्वायरी की उठी मांग

ट्रेंडिंग वीडियो