scriptजब कवि नीरज ने कहा- प्रयाग तो नंगे पांव आना चाहिए | Kavi Gopal Das Neeraj Memory from allahabad | Patrika News
प्रयागराज

जब कवि नीरज ने कहा- प्रयाग तो नंगे पांव आना चाहिए

देश और दुनिया भर में बच्चन के बाद सबसे ज्यादा कवियों को दिया मौक़ा

प्रयागराजJul 19, 2018 / 11:05 pm

Akhilesh Tripathi

Gopal das neeraj

गोपाल दास नीरज

प्रसून पांडेय की रिपोर्ट

इलाहाबाद. जब चले जाएंगे हम लौट के सावन की तरह, याद आएंगे हम प्यार के प्रथम चुंबन की तरह। मेरे घर कोई खुशी आती तो कैसे आती, उम्र भर साथ रहा दर्द महाजन की तरह गोपालदास नीरज के गीत आज भी जेहन में उतर जाते हैं और याद आता है उनका अपनी धुन में मंचों से गाना।
मशहूर कवि गीतकार साहित्यकार पद्म विभूषण से अलंकृत गोपाल दास नीरज नहीं रहे। गोपालदास नीरज ने दुनिया को अलविदा कहा जिसकी खबर मिलते ही गीत, संगीत, कविता और साहित्य प्रेमियों की आंखें नम हो गई। संगम नगरी से गोपालदास नीरज का प्रेम जगजाहिर था। इस शहर को अपना घर कहते थे, आज उनके न होने की खबर पर यह शहर यहां के लोग उनके मंच पर आने और गुनगुनाने को याद कर रहे हैं। जनकवि के गीतों को गुनगुना कर उनके शब्द शब्द से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

गोपालदास नीरज एक ऐसी कवि थे, जिनकी रचना जिनका गीत और कविता सुनने के लिए लोग घंटों उनका इंतजार करते थे। कहा जाता है कि नीरज एक ऐसे रचनाकार रहे। जिन्होंने आधुनिक कवियों को हरिवंश राय बच्चन के बाद सबसे ज्यादा मंच दिया और बच्चन के बाद जिसकी कविता मंचों से लेकर लोगों की जुबान पर गुनगुनाई गई। मंचों पर उनके गुनगुनाने का अंदाज उनके गीत की शैली फिल्मों में लिखे गए उनके गीत लोग कभी भुला नही पाएंगें। कविता के मंच से लेकर फिल्मों की स्क्रीन तक उनके लिखे गए गीतों में कभी शब्दों से समझौता नहीं हुआ ।
इस शहर में नंगें पांव आना चाहिए
गोपालदास नीरज के साथ सैकड़ों मंच साझा करने वाले गीतकार कवि यश मालवीय कहते हैं कि आज उनके लिए एक अपूरणीय क्षति है, उनके जाने से बहुत आघात हुआ है। यश मालवीय उन्हें याद करते हुए कहते हैं कि 1986 में गोपालदास नीरज को एक कवि सम्मेलन के लिए इलाहाबाद आना था। उस जमाने में फोन की सुविधा नहीं थी।तो उन्होंने आने से एक सप्ताह पहले पोस्ट कार्ड भेजा। जिसमें उन्होंने लिखा कि प्रयाग आने पर मेरे तीन महत्वपूर्ण काम है, जिनमें पहला काम महादेवी वर्मा के घर जाकर उनका आशीर्वाद लेना, संगम में दर्शन करना और आनंद भवन घूमना।
उन्होंने बताया कि उस वक्त हमारे पास कोई कार नहीं थी और इतने पैसे भी नहीं थे कि हम हायर कर सकते। ऐसे में मैं अपनी स्कूटर उन्हें लेने गया और मैंने उनसे कहा कि मेरे पास दो पहिया वाहन ही है। उस वक्त गोपालदास नीरज ने उनके कंधे पर हाथ रखा और कहा कि मुझे महादेवी वर्मा के घर जाना है, जो गीत संगीत का मंदिर है। मुझे तो इस नगर में ही पैदल और नंगे पांव आना चाहिए ।
कई पीढ़ियों को रचना और गढना सिखाया
गोपालदास नीरज के गीतों उनकी कविताओं के बड़े फैन रहे उनके बेहद करीबी डॉ. धनंजय चोपड़ा कहते हैं कि आज एक बहुत बड़ा जनकवि कवि हमारे बीच से चला गया। अब उनके मंच पर आने का इंतजार खत्म हो गया। उनके गाए हुए गीत उनकी लिखी हुई कविताओं को गुनगुना कर उन्हें याद किया जा सकता है । धनंजय चोपड़ा कहते हैं उनके साथ मंच साझा करना जितना सुखद था, उससे कहीं ज्यादा उन्हें बैठकर सुनना आनंद देता था । जन कवि नीरज को लोग उनके शब्द के लिए याद रखेंगे । हिंदी के प्रति उनकी ईमानदारी अपने सामने की पीढ़ियों को यह बताना कि हिंदी के साथ न्याय कैसे होता है । शब्दों के साथ प्रेम कैसे होता है ,प्रेम के साथ गीत कैसे रचे जाते हैं यह उन्होंने कई पीढ़ियों को सिखाया ।
डॉ चोपड़ा बताते हैं कि इलाहाबाद में रेडियो के जरिए पहले कवि सम्मेलन प्रसारण होता था, इस के सिलसिले में हर हफ्ते उनका आना होता था अब एक इंतजार खत्म हुआ,लेकिन उन्हें कभी भी कोई भी भुला नहीं पाएगा। उनका मंच से गाने का लहजा और गुनगुनाने की अदा हमेशा याद आएगी।
बच्चन के बाद कवियों को सबसे ज्यादा मंचो पर दिया मौक़ा
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर देश के जाने.माने आलोचक डॉ. राजेंद्र कुमार गीतकार नीरज के जाने की बात सुनकर भावुक हो जाते हैं। उन्होंने फोन पर बताया कि नीरज का जाना एक युग का चला जाना है । मंचों से आज हिंदी कविता की धुन चली गई । संगीत का सरल गीत चला गया, जिसे लोग सुनने के लिए बेताब होते थे । गोपालदास नीरज वह शख्सियत रहे, जिन्होंने मंच पर कविताओं को झूमकर गाना और झूमकर सुनना सिखाया। आज उनके जाने पर फिर एक बार बच्चन बहुत याद आए।
इलाहाबाद शहर के युवा कवियों और गीतकारों को कविता और गीत के माध्यम से देश भर में खुले मंच पर आमंत्रण दिया । जिसका सबसे बड़ा श्रेय गोपालदास नीरज को जाता है । हिंदी के प्रति उनका समर्पण कविताओं के प्रति उनका प्रेम मंचों के प्रति उनकी श्रद्धा हमेशा लोगों के जेहन में रहेगी उन्हें मेरी श्रद्धांजलि।

Hindi News / Prayagraj / जब कवि नीरज ने कहा- प्रयाग तो नंगे पांव आना चाहिए

ट्रेंडिंग वीडियो