प्रयागराज

IPS Success Story: कौन हैं महाकुंभ मेले के डीआईजी वैभव कृष्ण ? प्रेरणादायक है मुश्किलों से भरा इनका करियर 

IPS Success Story: आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग के बाद भारतीय पुलिस सेवा ज्वाइन करने वाले आईपीएस अधिकारी वैभव कृष्ण की क्या है सफलता की कहानी। आइये बताते हैं उनके चुनौतियों से भरे जीवन के बारे में। 

प्रयागराजJan 09, 2025 / 08:19 pm

Nishant Kumar

IPS Vaibhav Krishna

IPS Vaibhav Krishna Success Story: सुनहरे और आरामदायक जीवन का त्याग कर चुनौतियों को स्वीकारने वाले को ही समय और दुनिया पूजती है। आईपीएस अधिकारी वैभव कृष्ण की भी कहानी कुछ ऐसी ही है। बीटेक के बाद उन्होंने पुलिस सेवा चुना और आज महाकुंभ मेले के डीआईजी बनाए गए हैं। 

क्या रही शुरूआती शिक्षा ? 

आईपीएस वैभव कृष्ण का जीवन प्रेरणादायक है। उनका जन्म 12 दिसंबर 1983 को उत्तर प्रदेश के बागपत में हुआ। बचपन से ही वे पढ़ाई में बहुत मेधावी थे। 12वीं कक्षा के बाद उन्होंने आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया। हालांकि, उनका सपना प्रशासनिक सेवा में जाने का था। बीटेक पूरी करने के बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की और 2009 में पहली बार परीक्षा पास की। 86वीं रैंक हासिल कर वे 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी बने और उत्तर प्रदेश कैडर में नियुक्त हुए।

चुनौतियों से भरा जीवन 

IPS
वैभव कृष्ण का करियर कई उतार-चढ़ाव से भरा रहा। जनवरी 2020 में, नोएडा में एसएसपी के पद पर रहते हुए, उन्हें एक मामले के कारण निलंबित कर दिया गया। करीब 14 महीने बाद, 2021 में उनकी बहाली हुई। वैभव कृष्ण को शासन ने 24 जून 2024 को आजमगढ़ मंडल का डीआईजी बनाया था। 25 जून को वैभव कृष्ण ने आजमगढ़ मंडल का कार्यभार ग्रहण किया था। 

अपराध पर लगाया अंकुश 

डीआईजी वैभव कृष्ण ने केवल 6 महीनों में आजमगढ़ मंडल में माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की। उन्होंने फरार अपराधियों पर इनाम घोषित करने के साथ ही अपराध से अर्जित संपत्तियों को जब्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, उन्होंने महिला संबंधी अपराधों, हत्या, और हत्या के प्रयास से जुड़े मामलों में मंडल के तीनों पुलिस कप्तानों को सख्त और प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिससे कानून व्यवस्था में सुधार हुआ।
यह भी पढ़ें

IPS Success Story: आज लेडी सिंघम के नाम से मशहूर हैं ये झुंझुनू की बेटी, कभी खेतों में करती थीं काम, सरकारी स्कूल से की है पढ़ाई

अब महाकुंभ में अहम जिम्मेदारी 

IPS
सरकार ने 04 जनवरी 2025 को आदेश जारी कर वैभव कृष्ण को महाकुंभ मेला क्षेत्र का डीआईजी बनाया है। श्रद्धालुओं के आस्था के केंद्र और पुख्ता इंतजाम के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने वैभव कृष्ण ओर भरोसा किया है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ स्थल का दौरा कर सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की। इसी क्रम में राज्य सरकार ने वैभव कृष्ण को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी की कमान सौंपी है और उन्हें तुरंत पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Maha Kumbh के लिए लांच हुआ नया FM चैनल, सीएम योगी ने किया शुभारंभ

Maha Kumbh 2025 Reserved Ring Rail Service: झांसी, ग्वालियर, प्रयागराज के बीच महाकुंभ आरक्षित ट्रेन

डिजिटल महाकुंभ हैशटैग बना टॉप ट्रेंड, वेबसाइट पर आए 183 देशों के 33 लाख यूजर

CM योगी ने Maha Kumbh 2025 को बताया दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन, 40 करोड़ श्रद्धालु होंगे साक्षी

आसमान में 13 हजार फीट पर लहराया महाकुंभ का झंडा, प्रयागराज की बेटी ने बनाया नया कीर्तिमान, कौन हैं अनामिका शर्मा?

आज की ताजा खबर: सीएम योगी ने किया ‘कुंभ वाणी’ का शुभारंभ

Kalpvas Ke Niyam: महाकुंभ में तपस्या करेंगी स्टीव जॉब्स की वाइफ, कल्पवास में इन 21 कठिन नियमों को करना होगा फॉलो

Politics.. रिसाली की राजनीति फिजा गरमाई, सभापति ने महापौर के खिलाफ की शिकायत

IPS Success Story: कौन हैं महाकुंभ मेले के डीआईजी वैभव कृष्ण ? प्रेरणादायक है मुश्किलों से भरा इनका करियर 

दो बच्चों के चककर में नहीं मिलेंगे सैनिक और संयासी…स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कही बड़ी बात

Hindi News / Prayagraj / IPS Success Story: कौन हैं महाकुंभ मेले के डीआईजी वैभव कृष्ण ? प्रेरणादायक है मुश्किलों से भरा इनका करियर 

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.