scriptHeavy Rain Alert: आज इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | Heavy rain alert in 16 district of uttar pradesh meteorological department issues yellow alert weather forecast | Patrika News
प्रयागराज

Heavy Rain Alert: आज इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यूपी में उमस वाली गर्मी से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। इस आफत के गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। imd के मुताबिक अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान 60 किमी की रफ्तार से आंधी भी चलेंगी।

प्रयागराजOct 30, 2024 / 01:04 pm

Swati Tiwari

उत्तर प्रदेश में इस साल मानसून पूरे देश में मेहरबान है। अच्छी बारिश से किसान काफी खुश हैं। हालांकि कुछ दिनों पहले लोगों को उमस और गर्मी का सामना करना पड़ा था। यूपी में आज से मानसून फिर से सक्रिय होने जा रहा है। आज ही नहीं बल्कि अगले कुछ दिनों तक पूरे प्रदेश में मौसम रहने वाला है। कल शाम को मौसम विभाग ने अपना ताजा बुलेटिन जारी किया है। इसके मुताबिक कुछ घंटों में इन 16 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 50 से 60 किमी की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।


यूपी में एक बार फिर सक्रिय मानसून

यूपी में मानसून एक बार फिर से सक्रिय होने वाला है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक पूरे प्रदेश में बारिश की झड़ी लगी रहेगी। आने वाले दो दिन यानी 27 और 28 जुलाई के दिन भी यूपी में बारिश होने की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इन दोनों दिन यूपी के कई जगहों पर गरज के साथ तेज बारिश पड़ सकती है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है।


इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग की माने तो लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, मथुरा, हाथरस, आगरा, हमीरपुर, जालौन, इटावा, औरैया, प्रयागराज, कौशांबी, मिर्जापुर, सोनभद्र, अलीगढ़, चंदौली समेत यूपी के कई राज्यों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो सकती है।

Hindi News / Prayagraj / Heavy Rain Alert: आज इन जिलों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो