प्रयागराज

बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुआ अवदाब, यूपी के कई जिलों में 10, 11, 12 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट

Heavy rain alert: बरसात अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस बीच मानसून की रफ्तार एक बार फिर स्पीड पकड़ने वाली है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान कुछ ऐसा ही कह रहा है। आज के मौसम में विभाग का अनुमान है कि लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। अमेठी प्रतापगढ़ रायबरेली और आगरा में झमाझम बरसात हो सकती है।

प्रयागराजSep 10, 2024 / 09:00 am

Krishna Rai

Heavy rain alert: बरसात के मौसम के अंतिम दौर में मानसून एक बार फिर अपना रंग दिखाएगा। आज मौसम विभाग के अनुसार बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदासनगर, रायबरेली, अमेठी, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बरसात होगी। पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में 10,11 और 12 सितंबर तक भारी बरसात की संभावना जताई गई है।
आगरा में भारी बारिश का अलर्ट (heavy rain alert)

मौसम विभाग ने 10 सितंबर को मेघ गर्जन व वज्रपात और 11 व 12 सितंबर को भारी वर्षा का पूर्वानुमान जताया है। बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में सक्रिय हुए अवदाब को लेकर मौसम विभाग द्वारा जारी बुलेटिन को देखते हुए आगरा जिला प्रशासन ने अलर्ट और एडवाइजरी जारी की है। लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।
ऐसे करें बचाव
Heavy rain alert: तेज हवा, वर्षा व बिजली चमकने पर पेड़ के नीचे या कच्चे मकानों में शरण लेने से बचें। तेज हवा व वर्षा होने पर पेड़ों के नीचे व कच्ची दीवारों के पास खड़े न हों। बिजली के खम्बों के नीचे या पास में दोपहिया व चार पहिया वाहन खड़ा न करें। बड़े होर्डिंग्स लगे स्थानों से दूर रहें तथा विद्युत खम्बों, तारों व ट्रांसफार्मर से पर्याप्त दूरी बनाए रखें। बैटरी से संचालित मोबाइल, इन्वर्टर इत्यादि उपकरणों को फुल चार्ज रखें। पशुओं को वर्षा से बचाने को सुरक्षित स्थान पर बांधें तथा आपात स्थिति में टॉर्च, रेन कोट आदि का प्रयोग करें।
वाराणसी का मौसम
वाराणसी में आज आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। कहीं-कहीं तेज वर्षा तो कहीं बूंदाबांदी होने की संभावना है। तापमान में गिरावट आ सकती है। पूर्वानुमान न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
प्रयागराज का मौसम
Heavy rain alert: 10 सितंबर को प्रयागराज में माध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज जिले के कई इलाकों में बरसात होगी।

Hindi News / Prayagraj / बंगाल की खाड़ी में सक्रिय हुआ अवदाब, यूपी के कई जिलों में 10, 11, 12 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.