scriptप्रयागराज में 24 दिन बाद खुला प्राचीन हनुमान मंदिर,उमड़ी भक्तो की भीड़ | Hanuman ji temple of temple in Sangam city opened after 24 days | Patrika News
प्रयागराज

प्रयागराज में 24 दिन बाद खुला प्राचीन हनुमान मंदिर,उमड़ी भक्तो की भीड़

वर्षों बाद एक ही साल में दो बार रुद्रावतार से मिलीं गंगा

प्रयागराजOct 08, 2019 / 03:07 am

प्रसून पांडे

Hanuman ji temple of temple in Sangam city opened after 24 days

प्रयागराज में 24 दिन बाद खुला प्राचीन हनुमान मंदिर,उमड़ी भक्तो की भीड़

प्रयागराज। शारदीय नवरात्रि की नवमी पर्व पर विधि विधान से आराधना के बाद विश्व प्रसिद्ध संगम तट स्थित बंधवा बड़े हनुमान मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोला गया। कपाट के खोले जाने से पूर्व बड़े हनुमान मंदिर में साफ.सफाई की गई और बड़े हनुमान जी महराज का फूलों से भव्य श्रृंगार भी किया गया। मंदिर के महंत नरेन्द्र गिरी और श्री मठ बाघम्बरी गद्दी के विद्यार्थियों ने 56 भोग लगाकर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चना और भव्य आरती की।

इसे भी पढ़े –दुर्गा पूजा में शामिल हुई टीएमसी सांसद नुसरत जहाँ को लेकर हिन्दू धर्म गुरु का बड़ा बयान ,कहा ये मुल्ले ….

बता दें कि गंगा और यमुना में बड़े जलस्तर के चलते लगभग एक महीने तक गंगा मैया की गोद में जल शयन के बाद मंदिर के कपाट खोले गए हैं। ऐसी मान्यता है कि बड़े हनुमान जी महराज को भगवान भोले नाथ का आशीर्वाद प्राप्त हैए की मां गंगा स्वयं उनका अभिषेक करने आयेंगी। जिस वर्ष मंदिर में मां गंगा के जल का प्रवेश नहीं होता उसे शुभ नहीं माना जाता है। वर्षों बाद इस बार दो बार मंदिर में मां गंगा ने प्रवेश किया।बड़े हनुमान जी को स्नान कराया है।जिसे विशेष संयोग माना जा रहा है। बड़े हनुमान जी को शहर का कोतवाल भी कहा जाता है।इसलिए भी मंदिर के कपाट खुलने के समय बड़ी संख्या में भक्त यहां पर भव्य आरती में शामिल होने आते हैं। हनुमान जी की भव्य आरती में सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस विनीत शरण सपरिवार शामिल हुए। इसके साथ ही डीआईजी कवीन्द्र प्रताप सिंहए एसएसपी प्रयागराज और जिले के दूसरे आलाधिकारी भी मौजूद रहे।

कोई बड़ी तादाद में स्थानीय लोगों की भीड़ मंदिर पर जुटी रही बता दें कि रुद्रावतार हनुमान जी महाराज के स्थान पर मंगलवार और शनिवार को हजारों भक्तों की भीड़ होती है और लंबे समय से बंद मंदिर के खुलने की सूचना पर हजारों की तादात में लोग वहां पहुंचे और जयकारों के साथ नगर कोतवाल हनुमान जी महाराज के दर पर मत्था टेका ।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज में 24 दिन बाद खुला प्राचीन हनुमान मंदिर,उमड़ी भक्तो की भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो