उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषिकांत मिश्र बताते हैं कि हनुमान जी की कृपा प्राप्त करने के लिए 21 या 45 मंगलवार तक व्रत रखना शुभ माना जाता है, लेकिन कुछ हनुमान भक्त इसे आजीवन करते हैं। पंडित ऋषिकांत ने बताया कि भक्त संकल्प लेकर आखिरी मंगलवार व्रत के बाद आने वाले अगले मंगलवार को इसका विधिवत उद्यापना करें। यानी अगर आपने 21 मंगलवार व्रत का संकल्प लिया तो 22वें मंगलवार को उद्यापन करें, वहीं अगर 45 व्रत का संकल्प है तो 46वें मंगलवार को उद्यापन करने का नियम है।
मेघगर्जन के साथ यूपी पहुंचा पश्चिमी विक्षोभ, कल से पांच दिन तक 51 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
कैसे शुरू करें मंगलवार व्रत ?1. चित्रकूट निवासी ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज मिश्रा बताते हैं कि पहले मंगलवार को स्नानादि से निवृत्त होकर हनुमान जी के समक्ष ऊपर बताई संख्या अनुसार व्रत का संकल्प लें। हर मंगलवार को सूर्योदय से पूर्व स्नान के बाद लाल रंग के वस्त्र पहनें।
संध्याकाल में पुन: हनुमान जी का स्मरण करने के बाद ही व्रत का पारण करें।
यूपी की इन रानियों की सुंदरता पर मोहित थे मुगल शासक और अंग्रेज, पाने के लिए खेला हर दांव
मंगलवार व्रत के लाभ1. शास्त्रों के अनुसार शनि की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए मंगलवार का व्रत श्रेष्ठ माना जाता है। इसके प्रताप से जातक को साढ़ेसाती और ढैय्या के दुष्प्रभाव से राहत मिलती है।
1. मंगलवार के दिन खासकर व्रती को बाल, दाढ़ी, नाखून नहीं काटना चाहिए, इसे अशुभ माना गया है। साथ ही ब्रह्मचर्य का पालन करें
2. इस दिन काले रंग के वस्त्र न पहने, अन्यथा व्रत के फल से वंचित रह जाएंगे।
मंगलवार के दिन शुक्र और शनि से जुड़ा कोई भी काम नहीं करें। ऐसा करने से उस काम असर उल्टा ही पड़ता है।
जिसको घर में पनाह दी, उसी ने उजाड़ दिया एफसीआई अफसर का संसार, रोती रही डेढ़ साल की बच्ची
ये लोग जरुर करें मंगलवार व्रतज्योतिष के अनुसार मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल है, ऐसे में इन राशि वालों को मंगलवार का व्रत जरूर रखना चाहिए। कर्क राशि में मंगल नीच का माना गया है इसलिए इन लोगों को भी व्रत करना चाहिए। इससे हनुमान और मंगल देव की कृपा द्दष्टि सदा आप पर बनी रहेगी और आपके मान-सम्मान, बल, पुरुषार्थ में वृद्धि होगी. स्वास्थ अच्छा रहेगा।