प्रयागराज

इलाहाबाद विवि के पूर्व कुलपति हांगलू की बढ़ सकती है मुश्किल, जांच पूरी होने तक देश छोड़ने पर रोक

तमाम विवादों से है नाता

प्रयागराजJan 08, 2020 / 04:20 pm

प्रसून पांडे

इलाहाबाद विवि के पूर्व कुलपति हांगलू की मुश्किलें बढ़ी , जांच पूरी होने तक देश छोड़ने पर रोक

प्रयागराज ||इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर रतनलाल हंगलू विवादों से बचने के लिए भले ही केंद्रीय विश्वविद्यालय से इस्तीफ़ा दे दिया हो।लेकिन मुसीबत उनका पीछा नहीं छोड़ रही है प्रोफ़ेसर हंगलू के विदेश जाने के रास्ते में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जांच आड़े आ गई है। हांगलू के अरमानों पर कानूनी दांवपेच भारी पड़ेगा। जांच प्रक्रिया पूरी होने तक हांगलू देश नहीं छोड़ पाएंगे।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अब तक के सबसे विवादित कुलपति के तौर पर चार साल का कार्यकाल बिताने वाले प्रोफेसर रतनलाल हांगलू विदेश जाने की तैयारी के साथ अपना इस्तीफ़ा भेजा था।जानकारों की माने तो उन्हें अमेरिका और कनाडा में काम अवसर मिला उन्होंने देर न करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। जानकारों का दावा है कि हंगलू की कार्यशैली से मंत्रालय इतना खफा था कि उनके इस्तीफे की पेशकश मिलते ही फौरन मंजूरी देकर राष्ट्रपति के पास फाइल भेज दी। राष्ट्रपति ने भी तत्काल उन्हें पद मुक्त कर दिया।
इसे भी पढ़े –#tet2019 टीईटी 2019 की परीक्षा में छोटी सी चूक पड़ेगी भारी , रद्द हो जायेगा परीक्षा परिणाम

वही प्रोफेसर रतनलाल हंगलू विवादों से दूर इलाहाबाद विश्वविद्यालय से दूर जाकर अपना नया अध्याय शुरू करते उसके पहले कानूनी दांवपेच के दायरे में उनका कैरियर फंस गया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में वित्तीय अनियमितता का मामला हो चाहे यौन उत्पीड़न का केस दोनों मामलों में अभी हंगलू को क्लीन चिट नहीं मिली है ।विश्वविद्यालय से जुड़े सूत्रों की मानें तो जांच पूरी होने तक वह किसी भी कीमत पर देश छोड़ने की इजाजत नहीं पाएंगे। यदि जांच सही मिली तो हंगालू की मुसीबतें और बढ़ेंगी याद आरोप गलत मिले तो उनके अरमान पूरे हो सकते हैं।
प्रोफेसर हंगलू के इस्तीफे के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अफसरों पर भी मंत्रालय नजर बनाए हुए हैं ।ऐसा इसलिए कि प्रशासनिक पदों पर बैठे कई अधिकारियों की शिकायत अब तक मंत्रालय को मिल चुकी है। लगातार छात्र नेता और शिक्षकों द्वारा दागी शिक्षकों को पद मुक्त करने की मांग की जा रही थी पर कुलपति रहते हुए प्रोफेसर हंगलू ने किसी की नहीं सुनी।

Hindi News / Prayagraj / इलाहाबाद विवि के पूर्व कुलपति हांगलू की बढ़ सकती है मुश्किल, जांच पूरी होने तक देश छोड़ने पर रोक

लेटेस्ट प्रयागराज न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.