प्रयागराज. कोरोना संक्रमण और लाॅक डाउन के बाद रेल संचालन तेजी से पटरी पर लौट रहा है। रेलवे द्वारा लगातार स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं। इसी क्रम में रेलवे गरीब रथ एक्सप्रेस व अनन्या एक्सप्रेस समेत चार जोड़ी एक्स्प्रेस ट्रेनों का फिर से संचालन करने जा रहा है। इन ट्रेनों में भी कोविड के नियमों का पालन करते हुए यात्रा की जा सकेगी। रेलवे ने इन ट्रेनों की तिथी और इनका टाइम टेबल सोमवार को जारी कर दिया। इनमें से रांची-नई दिल्ली-रांची गरीब रथ, कोलकाता-उदयपुर-कोलकाता अनन्या एक्सप्रेस प्रयागराज से और भागलपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस-भागलपुर व आसनसोल-सीएसटी-आसनसोल एक्सप्रेस प्रयागराज छिवकी से होकर जाएगी।
जो ट्रेनें रेलवे चलाने जा रहा है उनमें 02847 रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस (Ranchi Gareeb Rath Express) पांच फरवरी व 02848 नई दिल्ली-रांची गरीबरथ 7 फरवरी से चलेगी। 02315 कोलकाता उदयपुर अनन्या एक्सपेस (Kolkata Udaipur Ananya Express) चार फरवरी और 02316 उदयपुर कोलकाता एक्सप्रेस 8 फरवरी से चलेगी। वहीं भागलपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्स्प्रेस (Bhagalpur LTT Express) दो फरवरी से और लोकमान्य तिलक टर्मिनस भागलपुर 4 फरवरी से चलायी जाएगी। इसी के साथ 02361 आसनसोल छत्तपति शिवाजी टर्मिनल (Asansol CST Express) 7 फरवरी व 02362 छत्रपति शिवाजी टर्मिनल आसनसोल एक्सप्रेस 10 फरवरी से चलेगी।