इसे भी पढ़े- जेएनयू विवाद को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यलय में भारी तनाव ,कैंपस छावनी तब्दील
कांग्रेस ने कहा. सरकार नाकाम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया। तिवारी ने अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की और सरकार पर सवालिया निशान उठाए। तिवारी ने कहा, कानून-व्यवस्था प्रदेश में पूरी तरह से फेल हो चुकी है। योगी सरकार अपराध रोकने में नाकाम है। कहा की सरकार तमाशा देख रही है ।
अब तक छह लोग हिरासत में
पुलिस इस सामूहिक हत्याकांड को लेकर अभी तक किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पायी है। पुलिस के सामने सबसे बड़े चुनौती अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ हत्या की वजह का पता लगाना है। वहीं, इस जघन्य हत्याकांड को लेकर परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मामले में मृतक विजय शंकर तिवारी की बहू कामिनी उर्फ सोनी के भाई कार्तिकेय तिवारी की ओर से सात लोगों के खिलाफ दी गई नामजद तहरीर के आधार पर पुलिस ने पूछताछ के लिए छह लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि एक नामजद आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
सुरक्षा की मांग
पुलिस ने बवाल की आशंका के मद्देनजर दो बच्चों सहित सभी पांचों शवों का देर रात डीएम से विशेष अनुमति लेकर पोस्टमार्टम करा दिया। जिसके बाद परिवार में बचे इकलौते सदस्य मृतक सोमदत्त के छोटे भाई मोनू तिवारी के सूरत से प्रयागराज पहुंचने पर शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके सुपुर्द कराया गया। हांलाकि इस घटना से नाराज परिजन- रिश्तेदार और ग्रामीण हत्यारोपियों की जल्द गिरफ्तारी और परिवार के बचे इकलौते सदस्य मोनू की सुरक्षा की मांग की।