प्रयागराज

संगम नगरी प्रयागराज जंक्शन पर लगी आग, जान बचाने के लिए भागे यात्री

Fire at Prayagraj Junction: संगम नगरी प्रयागराज जंक्शन के सिटी साइड फुट ओवर ब्रिज पर शनिवार देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इससे अफरातफरी मच गई। यात्रियों ने इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाई।

प्रयागराजSep 08, 2024 / 09:53 am

Krishna Rai

Fire at Prayagraj Junction: प्रयागराज जंक्शन के सिटी साइड स्थित लाइन शाह बाबा मजार फुट ओवर ब्रिज में शनिवार की रात आग लग गई। अचानक लगी आग से जंक्शन पर अफरा तफरी मच गई। आग लगने के दौरान पुल पर मौजूद यात्री इधर उधर भागने लगे। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस दौरान फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। बाद में किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।
आग बुझाने में जुटे रहे अफसर
इस दौरान पुल पर मौजूद तमाम यात्री सीढ़ी द्वारा अन्य प्लेटफार्म की तरफ भागने लगे। उधर रेलवे प्रशासन ने बाद में पुल पर यात्रियों की आवाजाही रोक दी। स्टेशन निदेशक वीके द्विवेदी समेत कई अन्य अफसर भी मजार पुल पर पहुंच गए। स्टेशन निदेशक ने ही वहां अग्निशमन यंत्र थाम लिया और आग बुझाने के लिए जुट गए।
रेल संचालन भी रोका
Fire at Prayagraj Junction: उधर कंट्रोल को मैसेज देने के बाद तकरीबन 15 मिनट के लिए वहां रेल संचालन भी ऐहतियातन रोक दिया गया। रात 11.30 बजे के आसपास आग पर कंट्रोल पाया जा सका। हालांकि तब तक फायर बिग्रेड की टीम भी वहां पहुंच चुकी थी। वहां जांच के प्राथमिक जांच के दौरान सिगनलिंग केबल में शार्ट सर्किट बताया गया।
कारणों की होगी जांच
अफसरों ने कहा कि आग इसी वजह से लगी होगी। इस बारे में उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी का कहना है कि आग लगने की घटना रात 11.15 बजे रिपोर्ट हुई। उसे 15 मिनट में बुझा लिया गया। आग क्यों लगी इसकी जांच की जाएगी।

Hindi News / Prayagraj / संगम नगरी प्रयागराज जंक्शन पर लगी आग, जान बचाने के लिए भागे यात्री

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.