प्रयागराज

प्रयागराज में दिल दहला देने वाली घटना, पिता ने दो बेटियों की हत्या कर खुद भी दी जान

Father dies after murder of two daughters:यूपी के प्रयागराज जिले में एक दिलदारा देने वाली घटना हुई है। जहां एक पिता ने अपनी ही दो बेटियों की हत्या कर खुद की भी जान दे दी।

प्रयागराजSep 08, 2024 / 05:21 pm

Krishna Rai

Father dies after murder of two daughters: प्रयागराज के धूमनगंज क्षेत्र में लल्ला प्रजापति ने अपनी दो बेटियों की हत्या कर खुद भी जान दे दी।
घटना के बाद घर अंदर से बन्द था। दूध वाले ने खिड़की से देखा तो लाश दिखी जिस पर वो चिल्ला कर भागा जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुची और घर का दरवाजा तोड़ा तो लल्ला प्रजापति का शव फंदे से लटका पाया गया। जबकि दो बेटियों का शव खून से सना था। फौरी जांच में यह प्रतीत हो रहा था कि पिता ने ही दोनों बेटियों की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली।

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज में दिल दहला देने वाली घटना, पिता ने दो बेटियों की हत्या कर खुद भी दी जान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.