स्वरुपरानी अस्पताल में कार में मिला डॉक्टर का शव
प्रयागराज के स्वरुपरानी अस्पताल में कार में मिला डॉक्टर का शव मिला है। शव मिलने पर अस्पताल के दूसरे डॉक्टरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस की शुरूआती जांच में ये सामने आया है कि मृतक डॉक्टर ने अपने हाथ पर एक इंजेक्शन लगाया था जिससे उनकी मौत हुई। आपको बता दें कि पुलिस जांच में प्रथम दृष्ट्या केस सुसाइड का ही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जिसके बाद ही ये स्पष्ट होगा कि डॉक्टर की मौत इंजेक्शन से हुई या किसी और कारण से। पुलिस मृतक के परिचितों से जानकारी ले रही है कि आखिर क्या वजह हो सकती है जिस कारण से डॉक्टर ने आत्महत्या की।
शव के पास मिला इंजेक्शन और खाली शीशी
मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें इंजेक्शन की खाली शीशी और निडल मिला। आशंका जताई जा रही है कि डॉक्टर ने खुद से ही हाथ में इंजेक्शन लगाया होगा। DCP सिटी अभिषेक भारती का कहना है कि डॉक्टर की बॉडी उनकी कार से बरामद हुई है प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। इसके पीछे कारण क्या है, ये जांच के बाद ही पता चलेगा। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि डॉक्टर आखिर किस बात से परेशान थे जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या की।