प्रयागराज

Mahakumbh 2025: धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने की चिदानंद सरस्वती से मुलाकात, कहा-भारत को बचाने के लिए संत करेंगे धर्म संसद 

Mahakumbh 2025: महाकुंभ मेले में बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण ने परमार्थ निकेतन आश्रम के महंत स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की है। आइए बताते हैं धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री और स्वामी चिदानंद सरस्वती ने क्या कहा ? 

प्रयागराजJan 26, 2025 / 07:54 pm

Nishant Kumar

Dhirendra krishna Shashtri with Chidanand saraswati in Mahakumbh

Mahakumbh 2025: बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने महाकुंभ मेले में परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की। इस मुलाकात में आध्यात्मिक और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई। दोनों संतों ने धर्म और संस्कृति के प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया।

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने क्या कहा ? 

बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि यह त्रिवेणी का संगम है, संतों का, भक्तों का, स्वामी और सेवक का, भगवान और भक्त का संगम है। स्वामी चिदानंद महाराज महाकुंभ में सभी संतों का महासंगम कर रहे हैं। 30 जनवरी को राष्ट्र के लिए और हिंदुत्व के जागरण के लिए धर्म संसद का आयोजन किया जाएगा। यह एक अनूठा अनुभव है और कल्पना से परे है। यहां सभी संत और महात्मा भजन कर रहे हैं और वह भी तब जब उनमें से कुछ के पास कोई सुविधा नहीं है। 

स्वामी चिदानंद सरस्वती ने क्या कहा ? 

परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि यह भारत का बहुत बड़ा पर्व है, लोकतंत्र का पर्व है और यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि सनातन है तो भारत है और भारत है तो सनातन है। सनातन नहीं तो संगम नहीं और धर्मनिरपेक्षता नहीं। यह सब तभी बचेगा जब सनातन बचेगा। इस विशाल पर्व पर मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि सनातन को बचाना होगा। अपने भीतर डुबकी लगानी होगी और सोचना होगा कि क्या आप अपनी जड़ों और नैतिकता से जुड़े हुए हैं या धीरे-धीरे खत्म होते जा रहे हैं। 

महाकुंभ में दिख रहा आस्था का ज्वार

मौनी अमावस्या से पहले ही प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगी है। शनिवार और रविवार की छुट्टी का असर साफ देखने को मिल रहा है। हर दिशा से श्रद्धालु संगम की ओर बढ़ रहे हैं। रेलवे स्टेशनों, बस स्टॉप और हाइवे पर श्रद्धालुओं का सैलाब देखा जा सकता है। पिछले दो दिनों (शुक्रवार और शनिवार) में ही सवा करोड़ से अधिक लोगों ने संगम में स्नान किया है। 
यह भी पढ़ें

विश्व हिन्दू परिषद के कार्यक्रम में सीएम योगी ने दिया बड़ा बयान, कहा-सनातन धर्म की तुलना किसी झाडी से नहीं हो सकती

मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान 

मौनी अमावस्या के दिन करीब 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। मेला प्रशासन और कुंभ पुलिस की हर संभव कोशिश है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। मेला प्रशासन और कुंभ पुलिस ने अमृत स्नान पर्व को देखते हुए व्यापक तैयारियां की हैं। पूरे मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। संगम तटों पर बैरिकेडिंग का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है ताकि भीड़ नियंत्रण में रहे। श्रद्धालुओं की आवाजाही के लिए हर सेक्टर और जोन में विशेष व्यवस्था की गई है। इस दौरान किसी भी तरह का प्रोटोकॉल लागू नहीं होगा।

#Mahakumbh2025 में अब तक

महाकुंभ 2025: सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी की हाई-लेवल मीटिंग, खालिस्तानी धमकी को लेकर एजेंसियां अलर्ट

Amit Shah in Mahakumbh: महाकुंभ पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री ने संगम में लगाई आस्था की डुबकी, शंकराचार्य का लिया आशीर्वाद, भावविभोर हुए अमित शाह ! 

अंतरिक्ष से महाकुंभ मेले का अद्भुत नजारा: एस्ट्रोनॉट डोनाल्ड पेटिट ने साझा की तस्वीरें

Akhara Niyam: अखाड़ों में कौन होते हैं कोतवाल, नियम तोड़ने पर दंड का क्या होता है प्रवधान, यहां जानिए

Mahakumbh 2025: अमित शाह ने संगम में लगाई डुबकी, सीएम योगी और संत रहे मौजूद, अक्षयवट के किए दर्शन

महाकुंभ 2025 की भीड़ अयोध्या और काशी में, गंगा स्नान और दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

संगम में अखिलेश यादव ने क्यों लगाई 11 डुबकी? खुद बताई वजह, 9वीं सबसे खास

Mahakumbh 2025: 15 दिन में करीब 14 करोड़ श्रद्धालुओं का संगम, रविवार को रिकॉर्ड भीड़, आज आएंगे अमित शाह

महाकुंभ में ग्रीस की पेनेलोप बनी दुल्हन, दिल्ली के योग गुरु सिद्धार्थ के साथ लिए 7 फेरे, महामंडलेश्वर ने किया कन्यादान

महाकुंभ 2025: धर्म संसद में आज लगेगी सनातन बोर्ड के गठन पर मुहर

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh 2025: धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने की चिदानंद सरस्वती से मुलाकात, कहा-भारत को बचाने के लिए संत करेंगे धर्म संसद 

लेटेस्ट प्रयागराज न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.