प्रयागराज

Mahakumbh 2025: मेले में अब बिछड़ने का डर नहीं, बच्चों के लिए बनेगा ‘बाल अधिकार डेस्क’

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में रेलवे की पहल पर बाल अधिकार डेस्क बनाया जा रहा है। बिछड़े और मेले में परिवार से अलग हो रहे बच्चों को परिवारजनों से मिलाने में ये डेस्क काम करेगा। आइये बताते हैं रेलवे अधिकारी ने क्या कहा ? 

प्रयागराजDec 29, 2024 / 03:23 pm

Nishant Kumar

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में अब बच्चों के बिछड़ने का डर नहीं रहेगा। मेले में बिछड़े हुए बच्चों की देखभाल और उन्हें जल्दी से जल्दी उनके परिवारजनों से मिलाने के लिए हेल्प डेस्क बनाया जायेगा। रेलवे की पहल पर ये हेल्प डेस्क बनाया जायेगा। ये डेस्क बच्चों के अधिकार की सुरक्षा के लिए बनाया जा रहा है। 

रेलवे अधिकारी ने क्या कहा ? 

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशी कांत त्रिपाठी ने बताया कि महाकुंभ में हर आयु वर्ग के लोग आते हैं। इसमें बच्चे, युवा और बुजुर्ग होते हैं। भीड़ ज्यादा होने की वजह से कई बार ऐसा होता है कि बच्चे अपने अभिभावकों से बिछड़ जाते हैं। इन बच्चों की देखभाल और इन्हे परिवारवालों से मिलाने के लिए ‘बाल अधिकार डेस्क’ बनाया जा रहा है। 

प्रयागराज के हर स्टेशन पर बनेगा ये डेस्क 

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशी कांत त्रिपाठी ने बताया कि बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने के लिए, उनका कोई किसी तरह का दुरुपयोग न हो सके और इन सारी चीज़ों को ध्यान में रखते हुए हम अपने प्रयागराज परिक्षेत्र के जितने भी स्टेशन हैं वहां ‘बाल अधिकार डेस्क’ स्थापित करेंगे। 
यह भी पढ़ें

महाकुंभ के लिए जारी हुआ AI चैटबॉट, यहां से मिलेगी सारी जानकारियां, ऐसे करें रजिस्टर

 

अधिकारियों को दी जा रही ट्रेनिंग 

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशी कांत त्रिपाठी ने बताया कि बाल अधिकारी डेस्क में आरपीएफ, जीआरपी और जितने नहीं गैर-सरकारी संस्था (NGOs) इस काम में लगे हुए हैं उनकी मदद लेंगे। इन सभी को बच्चों के साथ अच्छे और मधुर व्यवहार के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है। बच्चों के अधिकार सुरक्षित रहें यही रेल का कर्त्तव्य है।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Mahakumbh 2025: किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है महाकुंभ के इन कॉटेज की व्यवस्था !

Mahakumbh 2025: आनंद महिंद्रा ने ताजा की 1977 के महाकुंभ की यादें, फिल्म बनाने आये थे उद्योगपति महिंद्रा 

Mahakumbh First Shahi Snan 2025: इस योग में करें महाकुंभ का पहला शाही स्नान, तभी मिलेगा पुण्यफल

Maha Kumbh जाने वालों के लिए जरुरी खबर, सिर्फ 60 रुपए में पहुंचे संगम, ज्यादा वसूला तो होगी कार्रवाई

Mahakumbh 2025: चैबीसों घंटे जगमग रहेगा महाकुंभ क्षेत्र, 400 करोड़ रुपये की लागत से होगी बिजली सप्लाई 

Mahakumbh 2025: ‘अतिथि देवो भव:’ के भाव से महाकुंभ में आये लोगों की मेजबानी करेंगे इलाहाबादी

महाकुंभ 2025: बाजारों में दिखने लगी रौनक, देश के कोने-कोने से आ रही रुद्राक्ष और तुलसी की मालाएं

उत्तर प्रदेश में इन जिलों के बदल जाएंगे DM, महाकुंभ से पहले बड़े प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी 

महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी, इंस्टा पर लिखा- अल्लाह इज ग्रेट, तुम सब अपराधी हो…1000 हिंदुओं को मारेंगे

8 साल से खड़े होकर तपस्या कर रहे हैं ये महंत, खड़ेश्वर बाबा नाम से हैं प्रसिद्ध

Hindi News / Prayagraj / Mahakumbh 2025: मेले में अब बिछड़ने का डर नहीं, बच्चों के लिए बनेगा ‘बाल अधिकार डेस्क’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.