अब पहले चरण में इन जिलों में परीक्षा
प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी व गोरखपुर मंडल की प्रायोगिक परीक्षाएं एक से आठ फरवरी के बीच होंगी। पहले इन मंडलों में परीक्षाएं इन्हीं तारीखों के बीच दूसरे चरण में प्रस्तावित थीं। लेकिन, अब पहले चरण में होंगी। दूसरे चरण की परीक्षा
दूसरे चरण में 9 से 16 फरवरी के बीच आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन व बस्ती मंडल के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी।
परीक्षार्थियों की जांच के लिए गठित होगी टीम
प्रयागराज यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की गेट पर ही सघन तलाशी ली जाएगी। इसके लिए विद्यालय के स्तर पर तीन सदस्यीय आंतरिक दस्ते का गठन किया जाएगा। इसमें एक महिला सदस्य का होना अनिवार्य होगा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी की है। तलाशी में जिला प्रशासन की भी मदद ली जाएगी। दस्ते में जिस विषय की परीक्षा है, उसके अध्यापक शामिल नहीं होंगे। परीक्षा के दौरान आंतरिक निरीक्षण के लिए भी दस्ते के गठन के लिए कहा गया है।