प्रयागराज

UP Board Exam को लेकर नया अपडेट, अब 1 फरवरी से होगी प्रैक्टिकल परीक्षा, देखें पूरा शेड्यूल

UP Board Exam: प्रयागराज यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षाएं अब एक फरवरी से होंगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से आयोजित जेईई मेन को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने कार्यक्रम संशोधित किया है।

प्रयागराजJan 19, 2025 / 08:53 am

Aman Pandey

UP Board Exam: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( यूपी बोर्ड) की ओर से पूर्व में पहले चरण की प्रायोगिक परीक्षा 23 से 31 जनवरी व दूसरे की एक से आठ फरवरी के बीच घोषित की गई थी। लेकिन, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से 22 से 24 जनवरी तक जेई मेन का कार्यक्रम घोषित किया गया है। इसे देखते हुए बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम संशोधित किया है।

अब पहले चरण में इन जिलों में परीक्षा

प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी व गोरखपुर मंडल की प्रायोगिक परीक्षाएं एक से आठ फरवरी के बीच होंगी। पहले इन मंडलों में परीक्षाएं इन्हीं तारीखों के बीच दूसरे चरण में प्रस्तावित थीं। लेकिन, अब पहले चरण में होंगी।

दूसरे चरण की परीक्षा

दूसरे चरण में 9 से 16 फरवरी के बीच आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन व बस्ती मंडल के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी।

परीक्षार्थियों की जांच के लिए गठित होगी टीम

प्रयागराज यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में परीक्षार्थियों की गेट पर ही सघन तलाशी ली जाएगी। इसके लिए विद्यालय के स्तर पर तीन सदस्यीय आंतरिक दस्ते का गठन किया जाएगा। इसमें एक महिला सदस्य का होना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़ें

अखाड़ों के भीतर बसी है रहस्यमयी दुनिया, अजब-गजब है साधुओं को दी जाने वाली सजाएं

माध्यमिक शिक्षा परिषद के निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी की है। तलाशी में जिला प्रशासन की भी मदद ली जाएगी। दस्ते में जिस विषय की परीक्षा है, उसके अध्यापक शामिल नहीं होंगे। परीक्षा के दौरान आंतरिक निरीक्षण के लिए भी दस्ते के गठन के लिए कहा गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / UP Board Exam को लेकर नया अपडेट, अब 1 फरवरी से होगी प्रैक्टिकल परीक्षा, देखें पूरा शेड्यूल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.