इसे भी पढ़ें –यूपी के होमगार्ड के लिए बड़ी खबर ,सरकार ने भर्ती के नियमों में किया बदलाव
रोजगार की तलाश में युवाओं के लिए सेवा योजन पोर्टल पर पंजीकरण की व्यवस्था है । जिसका अभी तक दायरा बहुत सीमित है । रोजगार दफ्तर में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में ही इन्हें अवसर मिलता है। ऐसे में बड़ी संख्या में प्रतियोगी पोर्टल पर पंजीकरण करवाते ही नहीं है। सरकारी विभागों की भर्ती परीक्षाओं की तैयारी करने वाले लाखों युवाओं ने भी पंजीकरण नहीं करवाया है। इसका अनुमान इसी से लगाया जा सकता है ,कि प्रयागराज में 31 अगस्त तक 1 लाख साठ हजार 776 युवाओं का पोर्टल पंजीकरण था। जबकि यहां रहने वाले प्रतियोगियों छात्रों की संख्या चार लाख से अधिक अनुमानित है।लेकिन अब सेवा योजना विभाग के पोर्टल पर बिना पंजीकरण कराए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करने वाले प्रतियोगियों को इसका बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें –इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दीक्षांत में बेटियों ने मारी बाजी ,जानिए कैसा हुआ 22 सालों बाद समारोह
शासन की ओर से जारी किए गए निर्देश के अनुसार सभी तरह की नौकरियों के लिए पंजीकरण अब अनिवार्य होगा। मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश के अनुसार सरकारी, अर्द्ध सरकारी, संविदा आउटसोर्सिंग तथा निजी क्षेत्रों की भर्तियों में भी यह आदेश लागू होगा। कहा गया है कि भर्ती संस्थाएं तथा सभी विभाग अपने आवेदन प्रपत्र में सेवायोजन पंजीकरण संख्या अंकित करने के लिए जरूरी संशोधन करवा ले। सरकार की इस आदेश का मकसद बेरोजगार युवाओं का सही आंकड़ा एकत्रित करना भी है, ताकि उनकी योग्यता अनुसार योजनाएं शुरू की जा सके ।उपनिदेशक सेवा योजन आरएस भारती के अनुसार आदेश की कॉपी यहां पहुंच गई है। उसी के तहत विभागों की ओर से प्रचार-प्रसार की योजना बनाई गई है। जिससे युवाओं को असहज स्थिति का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था है जिसमें कुछ मिनट लगते हैं प्रतियोगी छात्र और युवाओं के लिए मोबाइल पर भी पंजीकरण की व्यवस्था उपलब्ध है। जिसे सरलता से किया जा सकता है।