प्रयागराज

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे महाकुम्भ, संगम में लगाई डुबकी

Bhajanlal sharma in Mahakumbh राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाकुम्भ में पहुंच कर आस्था की डुबकी लगाई। इसके अलावा उन्होंने प्रयागराज के कई मंदिरों में पूजा पाठ किया।

प्रयागराजJan 19, 2025 / 02:14 pm

Krishna Rai

Bhajanlal Sharma in Mahakumbh Mela: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम में स्नान कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार देर रात महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सेक्टर 7 स्थित राजस्थान पवेलियन पहुंचे। सुबह बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया। उन्होंने त्रिवेणी संगम घाट पर पावन डुबकी लगाने के बाद मां गंगे की पूजा अर्चना, भगवान महादेव का दूध एवं गंगा जल से अभिषेक भी किया। मुख्यमंत्री ने मां गंगे की आरती की और बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए। उन्होंने महाकुम्भ के महाआयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उन्हें इस आयोजन के कुशल संचालन के लिए बधाई दी।
संगम में डुबकी लगाते राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा
भजन लाल शर्मा का हुआ स्वागत
मुख्यमंत्री शर्मा का शनिवार देर रात प्रयागराज एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में बने राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान के विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं से भी भेंट की।

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे महाकुम्भ, संगम में लगाई डुबकी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.