सूर्य की पहली किरण के साथ ही संगम नोज पर भक्तों की लाखों की संख्या में भीड़ जमा है। मौनी अमावस्या के शुभ मुहूर्त के साथ ही देर रात से ही भक्त आस्था की डुबकी लगाना शुरू कर दिया है। मेला क्षेत्र की ओर जाने वाली सड़कें सुबह से ही भक्तों से पट गई है। कोरोना नियमों का पालन करते हुए मेला क्षेत्र में भक्त पहुंच रहे हैं।
प्रयागराज•Feb 01, 2022 / 11:39 am•
Sumit Yadav
कोरोना पर आस्था भारी: मौनी अमावस्या पर आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे स्नानार्थी, श्रद्धलुओं से पटा माघ मेला
Hindi News / Prayagraj / कोरोना पर आस्था भारी: मौनी अमावस्या पर आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे स्नानार्थी, श्रद्धलुओं से पटा माघ मेला