प्रयागराज

महाकुंभ 2025: शिवभक्तों का प्रमुख तीर्थ स्‍थल है बाबा लोकनाथ का मंदिर, नाथ संप्रदाय से जुड़ा है पौराणिक इतिहास

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज सनातन संस्कृति और आस्था की प्राचीनतम नगरियों में से एक मानी जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सभी तीर्थों के राजा होने कारण इसे तीर्थराज भी कहा जाता है। यागराज के ऐतिहासिक चौक बाजार में स्थित प्रसिद्ध मोहल्ला लोकनाथ, यहां के बाबा लोकनाथ के नाम पर है। ऐसा कहा जाता है कि बाबा लोकनाथ, काशी के बाबा विश्वनाथ का स्वरूप हैं।

प्रयागराजDec 29, 2024 / 03:30 pm

Aman Pandey

Maha Kumbh 2025: लोकनाथ महादेव की स्थापना की सही तिथि के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है, लेकिन स्थानीय पुजारियों के अनुसार, बाबा लोकनाथ का उल्लेख स्कंद पुराण के रेवा खंड और महाभारत के शांतिपर्व में मिलता है। ऐसा माना जाता है कि बाबा लोकनाथ के दर्शन और पूजन से सभी सांसारिक कष्टों से मुक्ति मिलती है। महाकुंभ के दौरान भगवान शिव के भक्त बड़ी संख्या में यहां अपने आराध्य के दर्शन और पूजन के लिए आएंगे।

स्वयंभू शिवलिंग हैं बाबा लोकनाथ

प्रयागराज का प्रसिद्ध लोकनाथ मोहल्ला अपनी खाऊ गली में मिलने वाली रबड़ी, मलाई, लस्सी, हरी के समोसे और भारती भवन लाइब्रेरी के लिए जाना जाता है। इस मोहल्ले का नाम बाबा लोकनाथ महादेव के नाम पर रखा गया है, जिनका मंदिर भारती भवन लाइब्रेरी के पीछे स्थित है। चार पीढ़ियों से इस मंदिर में पूजा-अर्चना कर रहे पुजारी गौरी शंकर पाण्डेय बताते हैं कि बाबा लोकनाथ एक स्वयंभू शिवलिंग हैं। इनका उल्लेख स्कंद पुराण के रेवा खंड में “वामदेव महादेव देव-देव सुरेश्वरः, लोकनाथ पाहि-पाहि प्राणनाथ कृपाकरः।” के रूप में मिलता है। इसके अलावा, महाभारत के शांति पर्व में भी बाबा लोकनाथ का वर्णन किया गया है। सावन माह, प्रदोष और शिवरात्रि के अवसर पर बाबा लोकनाथ महादेव का विशेष पूजन होता है। संगम नगरी प्रयागराज आने वाले श्रद्धालु बाबा लोकनाथ के दर्शन के लिए अवश्य आते हैं।

मंदिर में इन देवताओं की मूर्तियां भी स्‍थापित

बाबा लोकनाथ के पुजारी गौरी शंकर ने बताया कि नाथ संप्रदाय के मछंदरनाथ या मत्स्येंद्रनाथ ने प्रचीनकाल में यहां चतुर्मास पूरा किया था। इस मंदिर में भगवान लोकनाथ के साथ उनकी सवारी नंदी महाराज, भगवान गणेश, भवानी स्वरूप माता पार्वती और शेषनाग की प्राचीन प्रतिमाएं भी विराजमान हैं। इसके साथ ही स्थानीय भक्तों ने माता दुर्गा, हनुमान जी और अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां भी मंदिर में स्थापित की हैं।

लोकनाथ चौराहे की होली प्रसिद्ध

उन्होंने बताया कि प्रयाग की प्रसिद्ध हस्तियां मदन मोहन मालवीय, छुन्नन गुरु, पं श्रीधर पाठक नियमित रूप से मंदिर आते थे। इसके अलावा प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी और वी.पी. सिंह ने भी बाबा लोकनाथ का दर्शन और पूजन किया था। उन्होंने बताया कि शिवरात्रि के दिन निकलने वाली बाबा लोकनाथ की शिव बारात प्रयागराज की ऐतिहासिक शिव बारात है। इसके अलावा जनप्रिय नेता छुन्नगुरु के समय से होने वाली लोकनाथ चौराहे की होली खेलने और देखने दूर-दूर से लोग आते हैं।
यह भी पढ़ें

स्नान पर्व के लिए 4 रूटों पर नॉन स्टॉप चलेंगी अनारक्षित ट्रेनें, शेड्यूल जारी

प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी ने किए बाबा लोकनाथ के दर्शन

पुजारी गौरी शंकर ने बताया कि प्रयागराज की कई प्रतिष्ठित हस्तियां, जैसे मदन मोहन मालवीय, छुन्नन गुरु और पंडित श्रीधर पाठक नियमित रूप से बाबा लोकनाथ के मंदिर में दर्शन और पूजा के लिए आते थे। यहां तक कि प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी और वी.पी. सिंह ने भी बाबा लोकनाथ का दर्शन और पूजन किया था। उन्होंने यह भी बताया कि शिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाली बाबा लोकनाथ की शिव बारात को प्रयागराज की ऐतिहासिक शिव बारात माना जाता है। इसके साथ ही, छुन्नन गुरु के समय से चली आ रही लोकनाथ चौराहे की होली का विशेष महत्व है, जिसे देखने और खेलने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Mahakumbh 2025: किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है महाकुंभ के इन कॉटेज की व्यवस्था !

Mahakumbh 2025: आनंद महिंद्रा ने ताजा की 1977 के महाकुंभ की यादें, फिल्म बनाने आये थे उद्योगपति महिंद्रा 

Mahakumbh First Shahi Snan 2025: इस योग में करें महाकुंभ का पहला शाही स्नान, तभी मिलेगा पुण्यफल

Maha Kumbh जाने वालों के लिए जरुरी खबर, सिर्फ 60 रुपए में पहुंचे संगम, ज्यादा वसूला तो होगी कार्रवाई

Mahakumbh 2025: चैबीसों घंटे जगमग रहेगा महाकुंभ क्षेत्र, 400 करोड़ रुपये की लागत से होगी बिजली सप्लाई 

Mahakumbh 2025: ‘अतिथि देवो भव:’ के भाव से महाकुंभ में आये लोगों की मेजबानी करेंगे इलाहाबादी

महाकुंभ 2025: बाजारों में दिखने लगी रौनक, देश के कोने-कोने से आ रही रुद्राक्ष और तुलसी की मालाएं

उत्तर प्रदेश में इन जिलों के बदल जाएंगे DM, महाकुंभ से पहले बड़े प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी 

महाकुंभ में ब्लास्ट की धमकी, इंस्टा पर लिखा- अल्लाह इज ग्रेट, तुम सब अपराधी हो…1000 हिंदुओं को मारेंगे

8 साल से खड़े होकर तपस्या कर रहे हैं ये महंत, खड़ेश्वर बाबा नाम से हैं प्रसिद्ध

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / महाकुंभ 2025: शिवभक्तों का प्रमुख तीर्थ स्‍थल है बाबा लोकनाथ का मंदिर, नाथ संप्रदाय से जुड़ा है पौराणिक इतिहास

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.