करेली थाना ने किया कार्रवाई, 25 हजार इनाम घोषित बाहुबली अतीक अहमद के छोटे बेटे अली अहमद के ऊपर 21 दिसम्बर 2021 को प्रयागराज के करेली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था और तभी से से वह फरार है। अतीक अहमद के बेटे अली अहमद के खिलाफ दर्ज पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के चर्चित मामले में सेशन कोर्ट ने उसकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी। वहीं अली मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार है। जिसके बाद काफी दिनों से जारी तलाश में कामयाबी न मिलने पर पुलिस ने रंगदारी के मामले में नामजद अली अहमद और 7 अन्य साथियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है।
यह है पूरा पूरा मामला बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली के खिलाफ जीशान नामक व्यक्ति ने जमीन या फिर पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया था और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी किया था। इसी मामले में करेली थाने में मुकदमा दर्ज कराई गई थी। मामले में पुलिस को शिकायत पत्र के माध्यम यह जानकारी दिया था कि परिवार के साथ जब वह घर में था तभी बाहुबली अतीक अहमद के बेटे के साथ दबंग घर पर पहुंचे। उन लोगों में अतीक अहमद का लड़का अली, आरिफ, संजय, इमरान के साथ कई और लोग सवार थे। अली ने कनपटी पर पिस्टल लगाकर पांच करोड़ की रंगदारी मांगी। मना करने पर सभी लोगों ने मारा-पीटा और पिस्टल से फायर करते हुए वहां से चले गए थे। इसी मामले को लेकर करेली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
बड़ा बेटा है 2 लाख का इनामी बाहुबली अतीक अहमद का बड़ा बेटा जहां एक तरफ दो लाख का इनामी है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने छोटे बेटे को 25 हजार का इनामी घोषित कर दिया है। अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर की गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई ने 2 लाख का इनाम घोषित किया है। वहीं छोटे बेटे के ऊपर पांच करोड़ रंगदारी के मामले में गिरफ्तारी को लेकर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। दोनों बेटे के फरार होने से बाहुबली अतीक अहमद की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है।