scriptAtiq Ahmad murder : सात AK-47, 11 SLR के होते हुए पिस्टल से हो गई अतीक की हत्या, पुलिस ने क्यों नहीं किया फायर? | Atiq killed a pistol despite having seven AK47, 11 SLR | Patrika News
प्रयागराज

Atiq Ahmad murder : सात AK-47, 11 SLR के होते हुए पिस्टल से हो गई अतीक की हत्या, पुलिस ने क्यों नहीं किया फायर?

Atiq Ahmad murder : प्रयागराज में श‌निवार रात करीब साढ़े नौ बजे धूमनगंज इलाके में जब माफिया डॉन अतीक और उसके भाई की गोली मारकर हत्या की गई। उस समय पुलिस के पास सात AK47 और 11 एसएलआर असलहे मौजूद थे। इन सबके बीच बदमाशों ने पिस्टल से वारदात को अंजाम दिया।

प्रयागराजApr 16, 2023 / 01:06 pm

Vishnu Bajpai

Atiq killed a pistol despite having seven AK47, 11 SLR
Atiq Ahmad murder : प्रयागराज में श‌निवार रात करीब साढ़े नौ बजे धूमनगंज इलाके में माफिया डॉन अतीक और उसके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के दौरान पुलिस अतीक और अशरफ को मेडिकल के लिए कॉल्विन अस्पताल लेकर गई थी। प्रयागराज में श‌निवार रात करीब साढ़े नौ बजे धूमनगंज इलाके में जब माफिया डॉन अतीक और उसके भाई की गोली मारकर हत्या की गई। उस समय पुलिस के पास सात AK47 और 11 एसएलआर असलहे मौजूद थे। इन सबके बीच बदमाशों ने पिस्टल से वारदात को अंजाम दिया।
प्रयागराज में शनिवार को पुलिस कस्टडी में हुई कुख्यात माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। वहीं अगर बात अतीक और अशरफ की सुरक्षा की करें तो पुलिस के पास वारदात के समय सात AK47 और 11 एसएलआर असलहे मौजूद थे।
यह भी पढ़ें

40 साल पहले ही खत्म हो जाता अतीक, जब गुरु से ली थी दुश्मनी, इस चाल ने बना दिया खूंखार

इसके बावजूद हमलावरों ने जिस अंदाज में वारदात को अंजाम दिया, वह वाकई दिल दहला देने वाला है। हमलावरों ने अचानक एक पिस्टल से अतीक अहमद और अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इससे मौके पर भगदड़ मच गई।
एक हफ्ते से घर नहीं गया था लवलेश
प्रयागराज में अतीक और असरफ की गोली मार कर हत्या करने वाले लवलेश तिवारी की मां ने बड़ा बयान देते हुए बताया कि लवलेश एक हफ्ते पहले घर बांदा आया हुआ था। उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। लवलेश की मां ने बताया कि लवलेश भगवान का भक्त था, वह संकट मोचन मंदिर हमेशा अपनी मंडली के साथ दर्शन करने जाता था।

Hindi News / Prayagraj / Atiq Ahmad murder : सात AK-47, 11 SLR के होते हुए पिस्टल से हो गई अतीक की हत्या, पुलिस ने क्यों नहीं किया फायर?

ट्रेंडिंग वीडियो