40 साल पहले ही खत्म हो जाता अतीक, जब गुरु से ली थी दुश्मनी, इस चाल ने बना दिया खूंखार
इसके बावजूद हमलावरों ने जिस अंदाज में वारदात को अंजाम दिया, वह वाकई दिल दहला देने वाला है। हमलावरों ने अचानक एक पिस्टल से अतीक अहमद और अशरफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इससे मौके पर भगदड़ मच गई।प्रयागराज में अतीक और असरफ की गोली मार कर हत्या करने वाले लवलेश तिवारी की मां ने बड़ा बयान देते हुए बताया कि लवलेश एक हफ्ते पहले घर बांदा आया हुआ था। उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। लवलेश की मां ने बताया कि लवलेश भगवान का भक्त था, वह संकट मोचन मंदिर हमेशा अपनी मंडली के साथ दर्शन करने जाता था।