आपको बता दें कि अतीक की हत्या की खबर सुनने के बाद से ही पूर्वांचल का बाहुबली मुख्तार अंसारी दहशत में है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्तार अंसारी पूरी रात बांदा जेल में नहीं सोया। शनिवार को सरेआम हुए इस हत्या कांड के बाद तमाम माफिया और बदमाश डरे हुए हैं।
मटन और मुजरा का शौकीन था अतीक, महंगी गाड़ियों वाले माफिया की ऐसी थी लाइफस्टाइल
बमबाज गुड्डू की तलाश में पुलिसवहीं बमबाज गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन महाराष्ट्र के नासिक में बताई जा रही है। लेकिन अभी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। नासिक पुलिस ने अहम जानकारी देते हुए बताया कि गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिस शख्स से पूछताछ हुई वह गुड्डू मुस्लिम नहीं बल्कि एक होटल में वेटर है। आपको बता दें कि बमबाज गुड्डू लगातार पुलिस की आंख में धूल झोक रहा है, पुलिस उसका पीछा कर रही है लेकिन कुछी समय में वह गायब हो जा रहा है।