प्रयागराज

दुबई भागा Atiq Ahmed का बमबाज गुड्डू मुस्लिम, फर्जी पासपोर्ट बनाकर STF को दिया चकमा

Guddu Muslim News: उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी गुड्डू मुस्लिम STF और पुलिस को चकमा देकर दुबई भाग गया है। उसके ऊपर 5 लाख का इनाम घोषित किया गया है।

प्रयागराजJan 18, 2025 / 02:01 pm

Sanjana Singh

Guddu Muslim: प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या में शामिल शातिर अपराधी गुड्डू मुस्लिम जांच एजेंसियों को चकमा देकर दुबई फरार हो गया। वह 6 दिसंबर को कोलकाता एयरपोर्ट से एतिहाद एयरलाइंस की फ्लाइट से दुबई गया था और उसने सैयद वसीमुद्दीन के नाम से फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल किया। केंद्रीय खुफिया एजेंसी ने इस जानकारी को यूपी पुलिस के साथ साझा किया है।

अंडरवर्ल्ड में बमबाज के नाम से मशहूर है गुड्डू

यूपी के अंडरवर्ल्ड में बमबाज के नाम से मशहूर गुड्डू मुस्लिम उर्फ गुड्डू शूटर को दबोचना पुलिस के लिए आसान नहीं रहा। शातिर अपराधी होने की वजह से वह पुलिस की चालों से बाखबर रहता है। इसी वजह से करीब 20 महीने की मशक्कत के बावजूद उसका सुराग नहीं लगा। अब उसके दुबई भागने के बाद एजेंसियों की मुश्किलें बढ़नी तय है। अतीक अहमद के संपर्क में आने से पहले वह यूपी के कई माफिया के लिए भी घटनाओं को अंजाम दे चुका था। उसके संपर्कों की वजह से अतीक उस पर सबसे ज्यादा भरोसा करता था और अपने दोनों बेटों की जिम्मेदारी भी उसे ही सौंप रखी थी।

अतीक के करीबियों से मदद मिलने की आशंका 

एजेंसियां जानकारी जुटा रही हैं कि गुड्डू मुस्लिम के फरार होने में किसने मदद की। आशंका जताई जा रही है कि कोलकाता में माफिया अतीक अहमद के करीबी गद्दी बिरादरी के लोगों ने उसके फरार होने में मदद की है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि कहीं अतीक की पत्नी शाइस्ता और उसके भाई अशरफ की पत्नी जैनब भी तो दुबई फरार नहीं हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें

टीवी एक्टर की 23 साल में मौत, बलिया में होगा अंतिम संस्कार

साल 2023 से ही फरार है गुड्डू मुस्लिम

24 फरवरी 2023 को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या में शामिल गुड्डू मुस्लिम लगातार फरार था। उसकी गिरफ्तारी के लिए शासन ने 5 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था, और उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया था। प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ कई महीनों तक उसे राजस्थान के अजमेर और उड़ीसा के भुवनेश्वर में तलाश करती रही, लेकिन वह नहीं मिला। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में केंद्रीय खुफिया एजेंसी को जानकारी मिली कि वह फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाकर और वीजा हासिल करके दुबई भाग गया है।

पहले भी कई अपराधी दुबई में ले चुके भी हैं पनाह

यूपी के कई बड़े अपराधी पहले दुबई में पनाह ले चुके हैं। इनमें सहारनपुर का खनन माफिया एवं पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल, शाइन सिटी घोटाले का मास्टरमाइंड राशिद नसीम, एलयूसीसी चिटफंड घोटाले का मास्टरमाइंड समीर अग्रवाल आदि शामिल हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Prayagraj / दुबई भागा Atiq Ahmed का बमबाज गुड्डू मुस्लिम, फर्जी पासपोर्ट बनाकर STF को दिया चकमा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.