scriptयूपी के प्रयागराज के रहने वाले एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौड़ा पड़ने से निधन | Actor siddharth Shukla dies of a heart attack Mumbais cooper hospital | Patrika News
प्रयागराज

यूपी के प्रयागराज के रहने वाले एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौड़ा पड़ने से निधन

यूपी के अमेठी जिले के गौरीगंज के रहने वाले मशहूर गीतकार और सिद्धार्थ के दोस्त मनोज मुंतशिर ने कहा कि वो सिद्धार्थ शुक्ला की निधन की खबर से काफी आहत हैं।

प्रयागराजSep 02, 2021 / 12:48 pm

Nitish Pandey

sidharth_shukla_2.jpg
प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर के रहने वाले एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से मुंबई में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बुधवार को सिद्धार्थ की तबीयत खराब हुई थी। जिसके बाद डॉक्टर की सलाह पर कुछ दवाइयां भी सिद्धार्थ ने ली थी। जिसके बाद आज सुबह सिद्धार्थ की मौत हो गई। सिद्धार्थ की निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक का लहर है।
यह भी पढ़ें

Weather Update: NCR और पश्चिमी यूपी में मूसलाधार बारिश, जानें- मौसम का ताजा अपेडट

बड़ा कलाकार खो दिया- मनोज मुंतशिर
यूपी के अमेठी जिले के गौरीगंज के रहने वाले मशहूर गीतकार और सिद्धार्थ के दोस्त मनोज मुंतशिर ने कहा कि वो सिद्धार्थ शुक्ला की निधन की खबर से काफी आहत हैं। उन्होंने कहा कि सिद्धार्थ एक बेहतरीन कलाकार थे। उन्होंने कई फिल्मों और टीवी धारावाहिक में अच्छा अभिनय किया था। मैं भी चाहता था कि सिद्धार्थ मेरी लिखी स्क्रिप्ट पर काम करें।
बिग बॉस से चर्चा में आए थे सिद्धार्थ
40 साल के सिद्धार्थ शुक्ला बहुत ही कम समय में काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी। बिग बॉस के घर में अपनी रणनीति की वजह से उन्होंने सबका दिल जीता था। बिग बॉस से सिद्धार्थ काफी चर्चा में आए थे। सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1985 को मुंबई में हुआ था। सिद्धार्थ ने सिविल इंजीनियर की पढ़ाई की थी। उनकी दो बड़ी बहनें भी हैं। उन्होंने अपनी पढ़ाई सेंट जेवियर स्कूल फोर्ट से की थी। सिद्धार्थ ने इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स भी किया था। वैसे तो सिद्धार्थ को शुरू से ही एथलेटिक्स और स्पोर्ट्स का काफी शौक था। वो अपनी स्कूली दिनों में टेनिस और फुटबॉल में माहिर थे।
एक्टर बनना नहीं चाहते थे सिद्धार्थ
मिली जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ शुक्ला कभी एक्टर बनना ही नहीं चाहते थे। वो हमेशा से अपना बिज़नेस या फिर कोई जॉब करना चाहते थे। 2007 में उन्होंने एक कॉम्पिटिशन जीता। जिसके बाद उन्हें 2008 में तुर्की में हुए सबसे बड़े मॉडलिंग शो में भेजा गया। वह सिद्धार्थ ने भारत का नाम रोशन किया और शो जीता।
टीवी शो ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ से की थी शुरूआत
2008 में सिद्धार्थ शुक्ला को पहला टीवी शो ‘बाबुल का आंगन छूटे ना’ किया था। इसके बाद उन्होंने बतौर लीड एक्टर ‘जाने पहचाने से ये अजनबी’ में काम किया। इस शो में उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पंसद किया। साल 2013 में सबसे पॉपुलर शो ‘बालिका वधू’ में एंट्री की थी। जिसके बाद सिद्धार्थ को काफी फेम मिला और घर-घर में लोग उन्हें जानने लगे।

Hindi News / Prayagraj / यूपी के प्रयागराज के रहने वाले एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौड़ा पड़ने से निधन

ट्रेंडिंग वीडियो