प्रयागराज

प्रयागराज में 11 दिन में 25 लोगों की मौत, डॉक्टरों ने बताई वजह

प्रयागराज में 11 दिनों 25 लोगों की मौत हो चुकी है। इनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। डॉक्‍टरों ने बताया कि ठंड की वजह से हार्ट अटैक के केस बढ़ गए हैं।

प्रयागराजJan 13, 2023 / 11:14 am

Sanjana Singh

प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू मेडिकल कॉलेज में 19 लोगों की मौत हुई है। वहीं पर 6 लोगों की मौत प्राइवेट हॉस्पिटल में हुई है। स्वरूप रानी नेहरू मेडिकल कॉलेज के हृदयरोग विभाग के डॉक्टर ने बताया कि इन दिनों ICCU यानी इंटेंसिव कोरोनरी केयर यूनिट में एक भी बेड खाली नहीं है।

स्वरूप रानी नेहरू हॉस्पिटल के हृदय रोग विभाग के डॉक्टर मुकेश तिवारी ने बताया, “आम दिनों से तुलना करें तो ठंड में 25% केस बढ़ गए हैं। सामान्य दिनों में अगर एक दिन में 12 मरीज आते हैं तो ठंड में यह संख्या 15 के आसपास हो गई है। इस ठंड में सबसे ज्यादा दिक्कत 25 से 40 साल के लोगों को हो रही है।”

मेले में सीने में दर्द और सांस की दिक्कत से 250 श्रद्धालु पहुंचे हॉस्पिटल
प्रयागराज में हो रहे माघ मेला में भी श्रद्धालुओं पर सर्दी का असर दिखने लगा है। मेला क्षेत्र में बनाए गए त्रिवेणी और गंगा हास्पिटल में सिर्फ दो दिनों में 250 से ज्यादा मरीज इलाज कराने पहुंचे हैं। इन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी और सीने में दर्द था। त्रिवेणी और गंगा अस्पताल में इलाज के दौरान छह मरीजों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रेफर कर दिया गया है।

त्रिवेणी अस्पताल में तैनात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश श्रीवास्तव का कहना है, “सर्दी बढ़ने के कारण मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। सर्दी बढ़ने से सीने में दर्द और सांस में दिक्कत वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है।”

 

यह भी पढ़ें-यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुई 7 गाड़ियों में टक्कर, दो दर्जन से अधिक लोग घायल

 

कानपुर में 9 दिनों में हुई 131 लोगों की मौत
प्रयागराज जिले की तरह ही कानपुर में भी हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। कानपुर के LPS Heart Disease Center के आंकड़ों के मुताबिक, “एक जनवरी से नौ जनवरी तक 131 लोगों की मौत हार्ट अटैक से हुई है।”

6 तरीकों से करें बचाव
GSVM मेडिकल कॉलेज के न्यूरो साइंसेज विभाग प्रमुख डॉ. मनीष सिंह का कहना है, “ब्रेन अटैक के रोगियों की संख्या आम दिनों से तीन गुना अधिक हो गई है। ज्यादातर लोगों को अटैक ब्लडप्रेशर हाई होने के बाद पड़ा था। गलन होने की वजह से नसों में सिकुड़न आ जाती है, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है। ठंड की वजह से नसों में खून का थक्का जम जाता है। इससे ज्यादातर लोगों को हार्ट और ब्रेन अटैक पड़ रहा है।”

ऐसे में बचने के लिए करें ये उपाय

छाती के दाएं तरफ भारीपन है तो डॉक्टर से जांच करा लें
ब्लड प्रेशर नियंत्रित रखें, दवा की खुराक दुरुस्त कराएं
लंबे समय तक गैस बन रही है तो डॉक्टर को दिखा लें
रात को सादा, पौष्टिक और हल्का खाना लें
रात को खाना खाने के बाद तुरंत न सोएं
गर्म कमरे से अचानक ठंड में न आएं

Hindi News / Prayagraj / प्रयागराज में 11 दिन में 25 लोगों की मौत, डॉक्टरों ने बताई वजह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.