प्रयागराज

बीएसएनल के 200 से अधिक कर्मचारियों की दिसंबर से नौकरी ख़त्म, किये जा रहें है रिटायर्ड

देश भर में शुरू हुई स्कीम

प्रयागराजNov 12, 2019 / 09:24 am

प्रसून पांडे

bsnl

प्रयागराज। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनल) के 200 कर्मचारी और 12 अधिकारियों ने नौकरी छोड़ने की तैयारी की है। इन लोगों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया है। बीआरएस के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी जारी है। बीएसएनल को घाटे से उबारने के लिए 50 साल से अधिक उम्र के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी बीआरएस दिया जा रहा है। बीआरएस देने के लिए निगम ने 4 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। जिनको बीआरएस लेना है वह तीन दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरे देश में चल रही है।


बीआरएस लेने वालों को 42 महीने का वेतन और पेंशन दी जाएगी। निगम की हालत को देखते हुए इस कैटेगरी में आने वाले अधिक से अधिक अधिकारी और कर्मचारी बीआरएस लेनेकी प्रक्रिया को अपना रहे है।प्रयागराज में एक सप्ताह में 200 कर्मचारी और 12 अधिकारी वीआरएस लेने के लिए आवेदन कर चुके हैं। इस कैटेगरी में यहां पर 313 कर्मचारी और 22 अधिकारी हैं ।बीएसएनल के पीआरओ के मुताबिक अभी और अधिकारी और कर्मचारी वीआरएस लेने की प्रक्रिया से जुड़े रहे हैं।बीएसएनएल के अधिकारियों और कर्मचारियों के वीआरएस लेने के बाद विभाग आउटसोर्सिंग कर्मचारियों से काम करवाया जाएगा। फरवरी से आउटसोर्सिंग कर्मचारी बीएसएनल में रखे जाएंगे वही अभी निगम में सिर्फ बीआरएस की ही चर्चा है।वीआरएस लेने वाले अधिकारी और कर्मचारी निराश मन से काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़े- मोदी सरकार में मिली डॉ रीता बहुगुणा जोशी को बड़ी जिम्मेदारी ,कार्यकर्ताओं में ख़ुशी
गौरतलब है की बिजली बिल बकाया होने के चलते पिछले महीने कई दूरसंचार केंद्र और मोबाइल टावरों के कनेक्शन बिजली विभाग ने काट दिए थे। इससे संचार व्यवस्था लड़खड़ा गई थी। बाद में संचार मंत्री की पहल पर कनेक्शन काटना बंद हो गया।इस दौरान सभी दूरसंचार केंद्रों के कनेक्शन तो बहाल कर दिए गए ।लेकिन दूरदराज ग्रामीण इलाकों के टावरों के कनेक्शन अभी कटे होने से ग्रामीण इलाकों में संचार सेवाएं ठप है। बीएसएनएल के कर्मचारियों में इस बात की नाराजगी भी है उनकी सेवायें से पहले समाप्त हो जाएगी।

Hindi News / Prayagraj / बीएसएनल के 200 से अधिक कर्मचारियों की दिसंबर से नौकरी ख़त्म, किये जा रहें है रिटायर्ड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.