इसे भी पढ़ें यूपी की इस सीट पर हो रहा है बैलेट पेपर से उपचुनाव, सिर्फ तीन प्रत्याशी मैदान में प्रतापगढ़ में यूं तो कई राजा हैं, लेकिन देश भर में प्रतापगढ़ को राजा भइया के नाम से ही जाना जाता है। यह राजनीतिक रूप से भी राजा भइया के पक्ष में जाता है। बसपा से लेकर बीजेपी तक राजा के तिलिस्म को तोड़ना चाहती है, इसके लिये बीजेपी ने राजा दिनेश सिंह को मंत्री तक बनाया है। अब प्रतापगढ़ रियासत के राजा अनिल प्रताप सिंह भी टिकट चाहते हैं। अनिल प्रताप सिंह के अलावा बीजेपी से टिकट मांगने वालों में पत्रकार डॉ. शक्ति कुमार पाण्डेय, विहिप नेता मनोज मिश्रा भी शामिल हैं। इन तीनें ने जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्रा से मिलकर आवेदन भी कर दिया है। अपनी ताकत दिखाने के लिये समर्थकों की भीड़ भी ले गए थे।
इसे भी पढ़ें हरिनाथ यादव की मौत के बाद यूपी की इस सीट पर हुआ उपचुनाव, जानिये कौन… बताते चलें कि लोकसभा चुनाव में यूपी के कई विधायकों ने हाथ आजमाया, जिनमें से 11 सांसद बन गए। जिन सीटों पर उपचुनाव होना है उनमें प्रतापगढ़ के अलावा लखनऊ कैंट, फिरोजाबाद, कानपुर गोविंद नगर, गंगोह, मानिकपुर, जैदपुर, बेलहा, इगलास, रामपुर व जलालपुर सीटें शामिल हैं।
By Sunil Somvanshi