बतादें कि आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने समेत कमजोर छवि का आरोप झेल रहे चुनाव आयोग ने यूपी के बाहुबली विधायक पूर्व जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया, जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव और गुलशन यादव समेत आठ लोगों के खिलाफ रविवार को बड़ी कार्रवाई की थी। आयोग ने राजा भैया को मतदान तक के लिये नजरबंद कर दिया है। वे आज सिर्फ वोट डालने अपने बूथ तक जा सकेंगे। आयोग ने न सिर्फ राजा भैया बल्कि उनके सबसे खास बाबागंज विधायक विनोद सरोज पर भी यही कार्रवाई की है। आयोग ने इस कार्रवाई के पीछे कौशाम्बी में फ्री एंड फेयर चुनाव कराने का हवाला दिया।
कौशाम्बी में आज हो रहा वोटिंग
2019 लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान सोमवार की सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। इस चरण में यूपी की 14 सीटें हैं, जिनमे पूर्वांचल की कौशाम्बी और फतेहपुर लोकसभा सीट भी शामिल है। कौशाम्बी में 17 लाख 80 हजार 360 मतदाता 12 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इनमें 9 लाख 56 हजार 461 है, जबकि महिला मतदाता की संख्या 8 लाख 23 हजार 899 हैं। कौशाम्बी लोसभा सीट में कौशाम्बी जिले की चायल सिराथू व मंझनपुर और प्रतापगढ़ जिले की कुंडा और बाबागंज सीटें आती हैं। वोटिंग के लिये लोकसभा क्षेत्र में कुल 730 मतदान केन्द्रों पर 1213 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। सुरक्षा के लिये 11 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स के अलावा राज्य पुलिस और पीएसी की तैनाती भी की गयी है। अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के चाक चौबंद इन्तेजाम किये गए हैं। इसके अलावा अधिकांश मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा, वेबकास्टिंग और वीडियोग्राफी के जरिये निगरानी की जा रही है।