scriptRajasthan Road Accident: राजस्थान में जहां रात को बस-ट्रोले में हुई भिड़ंत, उसी जगह फिर हो गया भीषण हादसा | Rajasthan Road Accident Two road accident on National Highway 56 in Pratapgarh | Patrika News
प्रतापगढ़

Rajasthan Road Accident: राजस्थान में जहां रात को बस-ट्रोले में हुई भिड़ंत, उसी जगह फिर हो गया भीषण हादसा

Rajasthan Pratapgarh Road Accident: राजस्थान के प्रतापगढ़ में नेशनल हाइवे 56 पर दो सड़क हादसे हुए। हादसे में ट्रोले व बस में फंसे दोनों ड्राइवर को बड़ी मुश्किल से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।

प्रतापगढ़Dec 02, 2024 / 02:10 pm

Anil Prajapat

Pratapgarh road accident
play icon image
Pratapgarh News : प्रतापगढ़। राजस्थान के प्रतापगढ़ में नेशनल हाइवे 56 पर दो सड़क हादसे हुए। पहले हादसे में एक निजी बस और ट्रोले की भिड़ंत हुई। वहीं, दूसरे हादसे में दो ट्रोले आपस में भिड़ गए। दोनों हादसों में तीन जने घायल हो गए। जिनमें से बस चालक को गंभीर हालत में रेफर किया गया। बड़ी बात ये है कि पीपलखूंट से प्रतापगढ़ मार्ग स्थित हल्दू घाटी पर जहां देर रात हादसा हुआ, उसी जगह पर सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया।
जानकारी के मुताबिक पहला सड़क हादसा देर रात को पीपलखूंट व प्रतापगढ़ के बीच स्थित हल्दू घाटी पर हुआ। जहां ट्रोले और निजी बस में भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया। हादसे की सूचना पर पीपलखूंट पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।

हादसे के बाद ट्रोले व बस में फंसे दोनों ड्राइवर

हादसे में ट्रोले व बस में फंसे दोनों ड्राइवर को बड़ी मुश्किल से बाहर निकालकर एम्बुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। हादसे में बस चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया।
यह भी पढ़ें

सालासर जा रहे श्रद्धालुओं की कार पलटी, दो महिलाओं की मौत, 5 जयपुर रैफर

हादसे वाली जगह ​हुआ दूसरा हादसा

वहीं, हादसे वाली जगह पर अल सुबह फिर दूसरा हादसा हो गया। इस हादसे में दो ट्रोले आपस में भिड़ गए। इसमें भी दोनों ट्रोले के ड्राइवर घायल हो गए। हादसे के बाद एक बार फिर से सड़क के दोनों और लंबा जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सड़क पर क्षतिग्रस्त ट्रोलो को क्रेन की मदद से हटाए और जाम खुलवाया। फिलहाल, दोनों हादसों में तीन लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसों के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Hindi News / Pratapgarh / Rajasthan Road Accident: राजस्थान में जहां रात को बस-ट्रोले में हुई भिड़ंत, उसी जगह फिर हो गया भीषण हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो