लाइनमैन ने की रिकॉर्डिंग
बताया जा रहा है कि जीवराज मीणा ने शराब के नशे में
बिजली विभाग के लाइनमैन वीर सिंह मीणा को फोन किया। उसने लाइनमैन से कहा कि मैं अपने खेत से गुजर रही बिजली लाइन को तोड़ रहा हूं। लाइनमैन यह सुनकर अलर्ट हो गया और उसने उसे रोका। पर वह नहीं माना। तब उसने मोबाइल से इसकी रिकॉर्डिंग कर ली। दोनों बिजली के खंभे टूट गए।
थाने में दर्ज किया गया मामला
शराब के नशे में धुत जीवराज मीणा की इस हरकत के बाद इलाके में बिजली गुल हो गई। नगरपालिका क्षेत्र धरियावद के 10 हजार से ज्यादा लोग काफी परेशान हुए। शुक्रवार शाम 7 बजे से देर रात तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसकी जानकारी
अजमेर विद्युत वितरण निगम के धरियावद सहायक अभियंता संदीप कुमार बघेल मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे। बिजली के दोनों खंभे की यह हालात देखकर उन्होंने इसे जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही जीवराज मीणा के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया।
पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकारा
मामले की जांच के लिए धरियावद डीएसपी नानालाल सालवी, थानाधिकारी शंभु सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे। उन्होंने जीवराज मीणा को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उसने अपने गुनाह को कबूल कर लिया।