जिला मुख्यालय पर सोमवार रात से ही रिमझिम बारिश ( Rain in Pratapgarh) का दौर शुरू हुआ जो मंगलवार को सुबह तक चला। थोड़ी देर बाद मौसम कुछ खुला, लेकिन दोपहर बाद वापस मूसलाधार बारिश हुई। यह तेज बारिश का यह दौर करीब दो घंटे तक चला। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार सोमवार शाम पांच बजे से मंगलवार शाम पांच बजे तक प्रतापगढ़ में 190 मिमी बारिश हुई। इसी प्रकार पीपलखूंट में 136 मिमी बारिश हुई। अरनोद में 98 मिमी और धरियावद में 110 मिमी बारिश हुई।
इसी तरह पोकरण ( POKRAN ) , मोहनगढ़, नोख व देवा, पोहड़ा क्षेत्र में भी बारिश होने से मौसम खुशगवार हो गया। स्वर्णनगरी में दिन चढऩे के साथ ही उमस का असर बढऩे लगा। दोपहर में यह चरम पर दिखा। दोपहर बाद आसमान में बादलों की आवाजाही का दौर शुरू होने से बारिश होने के आसार नजर आने लगे। इस बार बादलों ने मायूस नहीं किया। शाम करीब सात बजे आसमान बादलों से घिर गया और बादलों की गडग़ड़ाहट के बीच बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण गली-मोहल्ले व सड़कें पानी से तरबतर हो गए। स्थानीय बाशिंदों ने नहाने का जमकर लुत्फ उठाया। बारिश के बाद मौसम खुशगवार हो गया। सड़कों पर जमा पानी से वाहन चालकों को भी परेशानी पेश आई।