scriptआंगनवाड़ी पर बच्चों ने गटकी विटामिन ‘ए’ की खुराक | Diet of Vitamin A for children on Anganwadi | Patrika News
प्रतापगढ़

आंगनवाड़ी पर बच्चों ने गटकी विटामिन ‘ए’ की खुराक

-34वें चरण का आगाज

प्रतापगढ़Nov 15, 2017 / 07:53 pm

Rakesh Verma

pratapgarh
प्रतापगढ़. विटामिन ‘ए’ अभियान का 34वें चरण का आगाज बुधवार को हुआ। जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विनोद मीणा ने अहीर मोहल्ला स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों को विटामिन ‘ए’ की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसी के साथ जिलेभर के आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को रोग प्रतिरक्षा के लिए विटामिन ‘ए’ की खुराक गटकी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओपी बैरवा ने बताया कि यह अभियान 15 नवम्बर से 15 दिसंबर 2017 तक चलेगा। इसके अंतगर्त 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों पर विटामिन ए की खुराक पिलाई जाएगी। डॉ बैरवा ने मुताबिक यह खुराक 6 माह के अंतराल से पिलाई जाती है। विटामिन ‘ए’ आंखों की बीमारियों जैसे रतौंधी अंधता से बचाव के साथ साथ बच्चों में शारिरिक रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्वि के लिए आवश्यक है। इसकी खुराक से बच्चों में निमोनिया और दस्त के कारण घातक कारणों को काफी हद तक कम किया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान 5 वर्ष तक के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को विटामिन ए की 2 एमएल पिलाएंगी जबकि नौ माह के बच्चों को जिन्हें मिजल्स के साथ विटामिन ‘ए’ की खुराक नहीं दी है, को विटामिन ए की एक एमएल खुराक पिलाएंगी। जिन स्थानों पर आंगनवाड़ी केंद्र नहीं वहां एएनएम 5 वर्ष तक के बच्चों को यह खुराक पिलाएगी।
कैप्सन- प्रतापगढ़ के अहीर मोहल्ला में विटामिन ‘ए’ अभियान के 34वें चरण का शुभारंभ करते आरसीएचओ।
————————————————-


भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी घोषित
छोटीसादड़ी
भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी की घोषणा अध्यक्ष बहादुरसिंह आंजना ने की।
जिसमें महामंत्री राधेश्याम धाकड़, घीसालाल कुमावत, उपाध्यक्ष पद पर रामसिंह गुर्जर, प्रहलाद पाटीदार, सूरजमल पाटीदार, छगनलाल कुमावत, जसवंत केवरी, मनोहरलाल जाट, मुकेशकुमार तेली, कमल, रामनारायण जाट, कमलेश, छगनलाल कुमावत को मनोनीत किया। कोषाध्यक्ष पद पर राधेश्याम पाटीदार को मनोनीत किया है। कालूराम गायरी, ओमप्रकाश कुमावत, दिनेश गुर्जर, मुकेश पाटीदार, राधेश्याम जणवा, रामसिंह जाट, कालूराम जाट, गोपाललाल सुथार, मनोहरलाल जायसवाल, किशनलाल पाटीदार को मंत्री बनाया गया। दिनेश कुमावत को प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया। यह जानकारी युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विक्रम कुमावत ने दी।
————-

Hindi News / Pratapgarh / आंगनवाड़ी पर बच्चों ने गटकी विटामिन ‘ए’ की खुराक

ट्रेंडिंग वीडियो