उपभोक्ता लावासरदारगढ़ निवासी कालुलाल के पुत्र नारायण ने बताया कि उसके यहां हर बार सात-आठ सौ रुपए तक का बिल आता है। लेकिन, इस बार विभाग ने 6040 यूनिट बिजली उपभोग दर्शाते हुए 48 हजार छ सौ उनतीस रुपए का बिल थमा दिया। परिवार को बिल मिलने पर उनके होश उड़ गए। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री इन दिनों 200 यूनिट बिजली बीपीएल परिवारों को फ्री देने की गारंटी दे रहे हैं और इसके लिए कैंप लगाकर मुख्यमंत्री गांरटी कार्ड बांटे जा रहे हैं।
बुजुर्गों को देना पड़ रहा है खुद के जीवित होने का प्रमाण, 30 महीने से पेंशन के लिए काट रहे चक्कर
ऐसे में बीपीएल उपभोक्ता को इतनी बड़ी राशि का बिल थमाना निगम की लापरवाह कार्यशैली को ही दर्शाता है। इतनी बड़ी राशि का बिल बीपीएल उपभोक्ता को थमाने के बाद उसमें सुधार के लिए भी उसे निगम कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर होना पड़ रहा है।